अनन्या पांडे और ईशान खट्टर के रिश्ते पर पहली बार मां नीलिमा अजीम ने किया खुलासा, कही ये बड़ी बात
अनन्या पांडे और ईशान खट्टर का रिश्ता अक्सर चर्चा में रहता है। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ स्पॉट होते हैं। हालांकि दोनों ने भले ही अपने रिश्ते पर चुप्पी साधी है लेकिन अब ईशान खट्टर की मां नीलिमा अजीम ने दोनों के रिश्ते पर खुलकर बातचीत करते की है।

नई दिल्ली, जेएनएन। अनन्या पांडे और ईशान खट्टर इन दिनों डेटिंग की खबरों को लेकर खूब चर्चा में हैं। इन दोनों ने साथ में साल 2020 में फिल्म 'खाली-पीली' में साथ काम किया था। इस फिल्म के बाद ही दोनों की दोनों के रिश्ते के खबर मीडिया में आई। हाल ही में अनन्या पांडे ईशान खट्टर के बड़े भाई शाहिद कपूर की बर्थडे पार्टी में भी शामिल हुई। दोनों कई बार एक-साथ स्पॉट हुए, हालांकि इन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर बातचीत नहीं की, लेकिन अब ईशान खट्टर की मां ने बातचीत करते हुए अनन्या पांडे को उनके परिवार का खास हिस्सा बताते हुए इन दोनों के रिश्ते पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
अनन्या पांडे को बताया परिवार का महत्वपूर्ण हिस्सा
इंडिया टुडे से खास बातचीत करते हुए नीलिमा अजीम ने अपने परिवार संग अनन्या के खूबसूरत बॉन्ड पर बातचीत की। नीलिमा अजीम ने ईशान खट्टर और अनन्या के रिश्ते पर बात करते हुए कहा, 'वह हमारे इनर सर्कल और फैमिली सर्कल का हिस्सा हैं। वह शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की अच्छी दोस्त हैं। जाहिर सी बात है कि वह ईशान खट्टर की जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। मैं ये कहना चाहूंगी कि दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे के साथी हैं। उनके दोस्तों के साथ भी, वह बहुत अच्छी तरह से घुली-मिली हैं'।
अनन्या पांडे के अभिनय की ईशान खट्टर की मां ने की तारीफ
ईशान खट्टर की मां नीलिमा अजीम ने अनन्या पांडे के अभिनय की तारीफ भी की। उन्होंने बातचीत करते हुए अनन्या पांडे को उनकी लास्ट फिल्म 'गहराइयां' के लिए खूब सराहा। बातचीत में नीलिमा अजीम ने कहा, 'जहां तक मुझे लगता है, जबसे वह इंडस्ट्री में आई हैं तबसे उन्होंने वक्त-वक्त पर अपनी प्रतिभा दिखाई है। लेकिन गहराइयां के साथ वह चमक उठी हैं। सिर्फ मैं ही नहीं हर कोई उनके अभिनय और उनकी सच्चाई की तारीफ कर रहा है। गहराइयां के लिए उन्हें खूब प्यार मिल रहा है, जिसके लिए मैं बहुत खुश हूं'।
अनन्या पांडे की तस्वीर पर किया था ये कमेंट
हाल ही में अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक रंग के आउटफिट में तस्वीर पोस्ट की थी। जिसमें वह काफी स्टनिंग लग रही थीं। इस तस्वीर को देखने के बाद ईशान खट्टर की मां नीलिमा अजीम ने उनकी तस्वीर पर कमेंट करते हुए उसे जबरदस्त बताया था। अनन्या पांडे के आगामी फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फिल्म 'खो गए हम कहां' में नजर आएंगी। जिसकी तैयारी उन्होंने शुरू कर दी है। इसके अलावा अनन्या पांडे पहली बार साउथ स्टार विजय देवरकोंडा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। तो वही ईशान खट्टर जल्द ही कटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ 'फोन भूत' में स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए दिखाई देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।