अनन्या पांडे से ब्रेकअप के बाद इस हसीना को डेट कर रहे हैं Ishaan Khatter, दोस्तों से भी करवा दी मुलाकात
Ishaan Khatter is dating Chandni Bainz ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) इन फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में है। बीते साल अनन्या पांडे से ब्रेकअप के बाद अब ईशान की लाइफ में नया प्यार का फूल खिल चुका है। अब ईशान की लेडी लव को लेकर कई जानकारी सामने आई है। कहा जा रहा है कि इस साल के शुरुआत से ही दोनों डेट कर रहे हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Ishaan Khatter New Girlfriend: शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) इन फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में है। बीते साल अनन्या पांडे से ब्रेकअप के बाद अब ईशान की लाइफ में नया प्यार का फूल खिल चुका है।
हालांकि एक्टर कई बार रूमर्ड गर्लफ्रेंड साथ स्पॉट हुए है, लेकिन अभी उन की गर्लफ्रेंड कौन है और कहा से है इसका खुलासा नहीं हुआ था। हालांकि अब ईशान की लेडी लव को लेकर कई जानकारी सामने आई है।
मलेशियाई मॉडल को डेट कर रहे है ईशान
ईशान खट्टर पिछले कुछ दिनों से मलेशियाई मॉडल चांदनी बेन्ज (Chandni Bainz) को डेट कर रहे हैं। 'बॉम्बे टाइम्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ईशान खट्टर ने अपनी नई गर्लफ्रेंड चांदनी बेन्ज को अपने दोस्तों से भी मिलवाया है। इतना ही नहीं रिपोर्ट में ये भी कहा जा है कि दोनों ने इस के शुरुआत में ही डेटिंग शुरू कर दी थी।
क्या करती है चांदनी बेन्ज
चांदनी बेन्ज 21 साल की है। उनका जन्म कुआलालंपुर (मलेशिया) में हुआ था। इन दिनों वह भारत में एक मॉडल के रूप में काम कर रही हैं। चांदनी सिंगापुर टीवी ड्रामा 'My Mother’s Story' और 'Ghaib' नामक मलेशियाई टीवी सीरीज में भी नजर आ चुकी है। कोरोना के दौरान वह इंडिया आई थी और तब से यही पर है। कहा जा रहा है कि चांदनी हिंदी फिल्मों में एक्ट्रेस बनना चाहती है।
अनन्या पांडे संग हुआ ब्रेकअप
बता दें, इससे पहले एक्टर का नाम अनन्या पांडे के साथ जुड़ा था। दोनों ने करीब दो से तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। फिल्म खाली पीली की शूटिंग के दौरान उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी। कई बार दोनों को वेकेशन पर जाते देखा गया है। इतना ही नहीं अनन्या अक्सर कपूर परिवार के फंक्शन का भी हिस्सा रहती थीं। साल 2022 में दोनों अलग हुए। अनन्या इन दिनों एक्टर आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही है।
ईशान खट्टर की फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें, तो ईशान खट्टर को आखिरी बार कटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फिल्म 'फोन भूत' में देखा गया था। 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' अभिनेता ने हाल ही में फिल्म 'पिप्पा' भी पूरी की है। वह जल्द ही 'द परफेक्ट कपल' के साथ हॉलीवुड में भी डेब्यू करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।