ईशा कोप्पिकर का खुलासा, 'अभिनेता ने फिल्म के बदले 'अकेले' मिलने के लिए बुलाया था'
Isha Koppikar on casting couch ईशा कोप्पिकर कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैl उन्होंने अपने बारे में यह धारणा बना रखी कि वह नो-नॉनसेंस एक्ट्रेस है और किसी के डराने-धमकाने से डरती नहीं हैl इसके चलते उन्हें कई प्रोजेक्ट से हाथ भी धोना पड़ाl
नई दिल्ली, जेएनएनl Isha Koppikar on casting couch: फिल्म अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने खुलासा किया है कि उन्हें एक कलाकार ने घर पर अकेले मिलने के लिए बुलाया थाl ईशा कोप्पिकर कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैंl वह खल्लास गाने पर स्पेशल नंबर भी कर चुकी हैl उन्हें एक बार एक अभिनेता की बेटी ने फिल्म में रिप्लेस भी किया हैl ईशा कोप्पिकर अपने बेटे के जन्म लेने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में यदा-कदा ही नजर आती हैl वह अपने प्रकार का काम करती रहती हैl
ईशा कोप्पिकर कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैl उन्होंने अपने बारे में यह धारणा बना रखी कि वह नो-नॉनसेंस एक्ट्रेस है और किसी के डराने-धमकाने से डरती नहीं हैl इसके चलते उन्हें कई प्रोजेक्ट से हाथ भी धोना पड़ाl ईशा कोप्पिकर की कई प्रोजेक्ट अब जल्द रिलीज होने वाले हैंl ईशा कोप्पिकर ने एक था दिल, एक थी धड़कन' नामक फिल्म से 1998 में डेब्यू किया थाl इसके बाद उन्होंने फिजा, प्यार इश्क और मोहब्बत, कंपनी, कांटे और दिल का रिश्ता जैसे फिल्मों में काम कियाl इसके बाद उन्होंने 2009 में टिम्मी नारंग से शादी कर लीl उन्हें एक बेटी भी हैl
View this post on Instagram
ईशा कोप्पिकर ने इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'यह सन 2000 की बात हैl मुझे एक नए प्रोड्यूसर ने मिलने बुलायाl वह हीरो के संपर्क में रहता थाl मुझे पता नहीं थाl उसके कहने पर मैंने अभिनेता से बात कीl उसने मुझे अकेले मिलने के लिए बुलायाl तब उसपर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप नहीं लगा थाl उन्होंने मुझे बिना अपने स्टाफ के आने के लिए कहाl मैंने अपने निर्माता को फोन किया और कहा कि मैं अपने प्रतिभा के कारण यहां पर हूंl मुझे बाद में फिल्म से निकाल दिया गयाl'
ईशा कोप्पिकर ने मराठी, कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया हैl वह राकेश बापट के साथ अस्सी नब्बे पूरे सौ में भी नजर आने वाली हैl हालांकि यह फिल्म 8 वर्षों से रुकी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।