Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म 'राधे श्याम' के डिजिटल राइट्स बीके ढाई सौ करोड़ में, जानें सच्चाई

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 06 Feb 2022 07:11 AM (IST)

    अब फिल्म की रिलीज होने से पहले अपने डिजिटल डील को लेकर भी सुर्खियों में हैl खबर है कि राधे श्याम के सेटेलाइट और डिजिटल राइट एक अलग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर ...और पढ़ें

    Hero Image
    राधे श्याम के सेटेलाइट और डिजिटल राइट एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को बेचे गए हैंl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Radhe Shyam film digital rights: राधे श्याम फिल्म जल्द रिलीज होने वाली हैl इस फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े की अहम भूमिका हैl प्रभास फिल्म बाहुबली से भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए हैंl उनकी फिल्म की कमाई ने आमिर खान, शाह रुख खान और सलमान खान की फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और वह सबसे बड़े सुपरस्टार के तौर पर उभरे हैंl अब प्रभास की फिल्म राधे श्याम 11 मार्च को रिलीज होने वाली हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राधे श्याम के सेटेलाइट और डिजिटल राइट एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को बेचे गए हैं

    अब फिल्म की रिलीज होने से पहले अपने डिजिटल डील को लेकर भी सुर्खियों में हैl खबर है कि राधे श्याम के सेटेलाइट और डिजिटल राइट एक अलग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को बेचे गए हैंl इसके चलते यह डील ढाई सौ करोड रुपए में हुई हैl इसके पहले यह भी खबर आई थी कि एक ओटीटी प्लेटफार्म ने राधे श्याम को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने के लिए 400 करोड़ रुपए का ऑफर दिया थाl

    View this post on Instagram

    A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

    राधे श्याम फिल्म का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार ने किया है

    राधे श्याम का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार ने किया हैl यह फिल्म यूरोप में शूट की गई हैl यह 1970 के दशक की कहानी बताती हैl राधे श्याम में प्रभास विक्रमादित्य की भूमिका में है जो कि पूजा हेगड़े उर्फ प्रेरणा से प्यार कर बैठते हैंl पहले यह फिल्म 14 जनवरी को रिलीज होने वाली थीl हालांकि कोरोना वायरस के चलते राधे श्याम की रिलीज को टाल दिया गयाl

    View this post on Instagram

    A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

    राधे श्याम फिल्म में सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े की अहम भूमिका है

    राधे श्याम का निर्माण सुपरस्टार प्रभास गोपी कृष्णा मूवीज, युवी क्रिएशन और टी-सीरीज के साथ मिलकर कर रहे हैंl सुपरस्टार प्रभास कई फिल्मों में काम कर रहे हैंl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें शेयर करते हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Prabhas (@actorprabhas)