क्या Kangana Ranaut मूवी प्रमोशन के लिए कर रहीं ऋतिक के नाम का इस्तेमाल? वायरल वीडियो से फैंस को मिला हिंट
कंगना रनौत बेबाकी से अपनी बातें रखने के लिए जानी जाती हैं। कई लोगों को उनकी बातें अच्छी भी लगती हैं। सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आने ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वो एक डायरेक्टर के तौर पर भी नजर आएंगी। कंगना कई सोशल मुद्दों पर बेघड़क बोलने वाले लोगों में जानी जाती हैं फिर चाहें इन मामलों में कुछ कंट्रोवर्सियल ही क्यों ना हो।
कंगना ने कहा- मैं अपने एक्स से बात नहीं करती
हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना से पूछा गया कि क्या वो ब्रेकअप होने के बाद अपने एक्स से रिश्ता रखना पसंद करती हैं? इस पर कंगना के जवाब से काफी लोगों ने सहमति जताई है। लोगों को लगता है कि उनका इशारा कहीं न कहीं ऋतिक की ओर था। मैशेबल को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा,' मैं उस तरह के लोगों में नहीं हूं। एक्सेस के साथ तो मैं कभी टच में नहीं रही हूं। मैं बहुत ही पारंपरिक हूं। वो वाली नहीं हूं कि हां जी, डायवोर्स करके। हैलो डार्लिंग यू आर हेयर, आई मिस यू करूं। तो फिर डायवोर्स ही क्यों किया?'

यह भी पढ़ें: 'हम तो नकली हीरो-हीरोइन,' Kangana Ranaut ने इंडस्ट्री के कई गंभीर मुद्दों पर की दो टूक बात
लोगों ने किए कई मजेदार कमेंट्स
अब कंगना की इस बात से लोगों को लगता है कि उनका इशारा ऋतिक रोशन की तरफ था जोकि डायवोर्स के बाद अपनी एक्स वाइफ सुजैन खान से फ्रेंडली रिलेशन रखते हैं। कंगना का ये वीडियो किसी यूजर ने रेडिट पर शेयर किया है जिसके साथ उसने कैप्शन लिखा- 'कंगना ऋतिक पर शॉट्स ले रही हैं'? दूसरे ने कमेंट किया, 'ऋतिक के जरिए दूसरी मूवी का प्रमोशन।' तीसरे ने कमेंट किया- 'क्या कंगना ने वो मेल्स ऋतिक को ब्रेकअप के बाद नहीं भेजी थीं।'
Kangana taking shots at hrithik ?
एक अन्य ने कमेंट किया- 'मुझे कहना पड़ेगा कई बार वो बहुत ही फनी होती हैं। कंगना इसी तरह बनी रहना। ईमानदारी से कहूं तो, आप बहुत प्रतिभाशाली हैं, मजाकिया हैं लेकिन कभी कभी टॉक्सिक क्यों हो जाती हैं?'
बता दें कि कंगना ने कई बार ये दावा किया है कि वो और ऋतिक एक दूसरे को डेट कर रहे थे। कंगना का यह तक कहना है कि वो ऋतिक के साथ पेरिस हॉलीडे पर भी गई थीं।
ऋतिक की दोस्त हैं एक्स वाइफ सुजैन
फिलहाल ऋतिक रोशन अब सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। एक्स वाइफ सुजैन के साथ उनके दो बेटे हैं। ऋतिक और सबा को अक्सर सुजैन और उनके नए पार्टनर अर्सलान गोनी के साथ देखा जाता है। अलग होने के बावजूद सभी एक दूसरे से बड़े प्यार से बात करते हैं और उनकी तारीफ करते हैं जिसकी वजह से नेटिजन्स को लगा कि कंगना का इशारा ऋतिक पर तंज था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।