क्या नताशा स्टेनकोविक से पहले हार्दिक पांड्या अमायरा दस्तूर को कर चुके हैं डेट!
Indian Cricketer Hardik Pandya Dated Amyra Dastur हार्दिक पांड्या के 25 वें जन्मदिन के जश्न के दौरान अमायरा दस्तूर भी वहां मौजूद थीं।
नई दिल्ली, जेएनएनl भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या का अफेयर इन दिनों नताशा स्टेनकोविक के साथ होने की बात कही जाती हैंl अब हार्दिक पांड्या के बारे में कहा जा रहा हैं कि वह फिल्म एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर को भी डेट कर चुके हैंl स्पॉट बॉय में छपी खबर के अनुसार एक सूत्र ने उन्हें बताया है कि हार्दिक पांड्या और अमायरा दस्तूर पिछले साल एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
अक्टूबर 2018 में हार्दिक के 25 वें जन्मदिन के जश्न के दौरान अमायरा भी वहां थीं। चूंकि दोनों अपनी लव स्टोरी को छुपाए रखना चाहते थे, इसलिए दोनों ने एक साथ फोटो नहीं क्लिक कराई। हालांकि अमायरा की उस समय की सबसे अच्छी दोस्त और टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने पांड्या के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी। समय के साथ क्रिस्टल के साथ अमायरा की दोस्ती भी खत्म हो गई।
View this post on Instagram
अब खबर है कि हार्दिक और नताशा एक-दूसरे को लेकर काफी गंभीर हैं। क्रिकेटर हार्दिक ने कुछ महीने पहले ही अपने परिवार से नताशा को मिलवाया था। जिन्होंने भी दोनों के रिश्ते को स्वीकृत कर लिया हैं। नताशा अब उनके पारिवारिक जश्न का एक प्रमुख हिस्सा बन गई हैं।
View this post on Instagram
अमायरा दस्तूर की बात करें तो उन्हें आखिरी बार पर्दे पर फिल्म मेड इन चाइना में देखा गया थाl इसमें राजकुमार राव और मौनी रॉय की अहम भूमिकायें थीं।
View this post on Instagram
हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम के अच्छे खिलाड़ी माने जाते हैं लेकिन वह पेज 3 पार्टी और अपने फैशन के लिए भी जाने जाते हैंl कुछ समय पहले उन्हें महिलाओं को लेकर की गई अभ्रद टिप्पणी के चलते परेशान भी होना पड़ा थाl हार्दिक ने यह बातें करण जोहर के शो कॉफ़ी विथ करण पर कही थींl इस मौके पर उनके साथ क्रिकेटर के. एल. राहुल भी मौजूद थेl बाद में दोनों ने इस घटना पर दुख भी जताया थाl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।