Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस में सलमान जिस सवाल से हुए परेशान, क्या अरबाज़ दोबारा करेंगे वो काम

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 22 Sep 2018 10:44 AM (IST)

    इस दौरान जब एक कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे की माँ ने जब ये कहा कि उन्हें बेटी के घर में जाने के बाद होने वाले किसी अफेयर से कोई फ़र्क नहीं पड़ता तो सलमान ने कहा ...

    Hero Image
    बिग बॉस में सलमान जिस सवाल से हुए परेशान, क्या अरबाज़ दोबारा करेंगे वो काम

    मुंबई। बिग बॉस 12 की शुरुआत रविवार को हो गई। बहुत कुछ नया था लेकिन एक बात पुरानी। सलमान की शादी को लेकर सवाल। दबंग ऐसे सवालों से अब उकता गया है लेकिन जवाब हर बार देना ही पड़ता है। नए नए तरीके से। भले ही शादी का फ़िलहाल कोई इरादा ना हो लेकिन इस बीच खान खानदान से एक खबर है कि अरबाज़ खान दोबारा शादी कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि अरबाज़ और मलाइका अरोड़ा ने 1998 में शादी की थी और 2016 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया। हाल के दिनों में बच्चों के कारण अरबाज़ और मलाइका परिवार के अन्य मेम्बर्स के साथ पार्टी करते दिखे लेकिन इधर कुछ समय से अरबाज़ के साथ सार्वजानिक रूप से एक नया चेहरा सामने दिख रहा है।

    उनका नाम जॉर्जिया एंड्रीयानी है, जिन्हें कई मौकों पर या तो अरबाज़ या खान परिवार के लोगों के साथ देखा जा रहा है। सलमान और अरबाज़ की बहन अर्पिता शर्मा के घर जब गणपति पूजा हुई तो उस दौरान भी जॉर्जिया मौजूद थी। और मलाइका भी। इसी कारण ये कहा जा रहा है कि अरबाज़ और उनके बीच शादी का रिश्ता जुड़ सकता है। हालांकि इस बारे में अरबाज़ ने अब तक कुछ नहीं कहा है। कुछ समय पहले एक तस्वीर आई थी जिसमें अरबाज़ और उनके बेटे अरहान के साथ जॉर्जिया बाज़ार में दिख रही थीं।

    उधर शादी को लेकर सलमान खान पर सवालों की बौछार जारी है। दस का दम में रानी मुखर्जी के सलमान की शादी और शादी छोड़ों बच्चे पैदा कर लो जैसे डायलॉग से लोगों को ख़ूब हंसी आई थी और अब वही सवाल बिग बॉस 12 के लॉन्च से ही शुरू हो गए हैं। पहले ही दिन एक कंटेस्टेंट ने जब शादी का सवाल उठाया तो सलमान लगभग झल्ला गए थे और कहा कि हम सिंगल्स बार बार क्यों यही सवाल किया जाता है।

    इस दौरान जब एक कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे की माँ ने जब ये कहा कि उन्हें बेटी के घर में जाने के बाद होने वाले किसी अफेयर से कोई फ़र्क नहीं पड़ता तो सलमान ने कहा कि काश ऐसी माँ सबकी होती। हालांकि जैसे ही लगा कि कहीं उनकी माँ की तरफ़ हो रहा है तो उन्होंने तुरंत स्पष्ट किया कि सामने वाले यानि लड़की की माँ के बारे में हो ऐसा कह रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: सलमान खान करेंगे मशहूर अदाकारा नूतन की पोती को फिल्मों में लॉन्च