Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता की विरासत संभालने के लिए बाबिल खान ने लिया फैसला, पढ़ाई को बीच में छोड़ करेंगे एक्टिंग

    By Pratiksha RanawatEdited By:
    Updated: Mon, 28 Jun 2021 05:33 PM (IST)

    बाबिल खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर अपनी कई तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। इसके अलावा बाबिल अपने पिता से जुड़ी ...और पढ़ें

    Hero Image
    बाबिल खान की तस्वीर, फोटो साभार: Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान भी अब अपने पिता की राहों पर चलने लगे हैं। बाबिल अब फिल्मों में एंट्री करने की तैयारी कर रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई को भी बीच में ही छोड़ दिया है। इस बारे में बाबिल ने खुद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबिल खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर अपनी कई तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। इसके अलावा बाबिल अपने पिता से जुड़ी यादें भी फैंस के साथ शेयर करते हैं। हाल ही में बाबिल ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। जिसके जरिए उन्होंने बताया है कि वो अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ रहे हैं। ये पोस्ट बाबिल ने अपने दोस्तों के लिए लिखा है और उन्हें बताया है कि वो उन सबी को बहुत मिस करेंगे।

    बाबिल खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैं तुम्हें बहुत याद करूंगा। मेरे खूबसूरत दोस्त। मेरे पास मुंबई में बेहद कम दोस्त हैं। 2- 3 के लगभग। आप सभी ने मुझे एक अंजान ठंडी जगह पर एक घर दिया और मुझे ऐसा महसूस कराया कि मैं यहीं से हूं। धन्यवाद मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। आज मैं फिल्म बीए ड्रॉपआउट कर रहा हूं। मैं अभिनय के लिए यह सब छोड़ रहा हूं। वेस्टमिंस्टर के विश्वविद्यालय अलविदा। आप सब मेरे सच्चे दोस्त हैं'। इसके साथ उन्होंने अपने दोस्तों को टैग किया है।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Babil (@babil.i.k)

    बाबिल कान जल्दी ही पिता की तरह ही फिल्मों में एंट्री करने वाले हैं। बाबालि लंदन में ही रहकर फिल्म मेकिंग की ही पढ़ाई कर रहे थे। बीते दिनों उन्होंने फिल्म निर्देशक शूजित सरकार के साथ तस्वीर शेयर कर बताया था कि वो जल्दी ही उनके साथ काम करने वाले हैं। वहीं रॉनी लाहिरी ने भी तस्वीरें शेयर कर इस बात की पुष्टि की थी।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Babil (@babil.i.k)