Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बनी फिल्मों का बढ़ रहा है क्रेज, आयरन मैन से अवेंजर्स तक शामिल हैं इस लिस्ट में

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Tue, 14 Mar 2023 06:07 PM (IST)

    साल 1984 में बनी इस फिल्म ने अर्नाल्ड श्वार्जनेगर को बतौर अभिनेता व एक्शन हीरो स्थापित कर दिया था। इस फिल्म में पहली बार दिखाया गया कि तकनीक अगर हाथ स ...और पढ़ें

    Hero Image
    Photo Credit : Artificial Intelligence Instagram Photo Screenshot

    मुंबई। इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई खूब चर्चा में है। समाज का दर्पण रहा सिनेमा इस मामले में एक कदम आगे है, क्योंकि फिल्मों में एआई व इससे जुड़ी रिसर्च को पहले भी किसी न किसी रूप में दिखाया गया है। हिंदी से लेकर दक्षिण भारतीय और अंग्रेजी में बनी ऐसी फिल्में दर्शकों को भी खूब पसंद आती रही हैं। आरती तिवारी बता रही हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टार वार्स

    आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फिल्मों की बात हो और वर्ष 1977 में प्रदर्शित फिल्म 'स्टार वार्स' कािजक्र न हो,ऐसा हो ही नहीं सकता। उस समय में फिल्म में विज्ञान और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मेल को बहुत अच्छी तरह से दिखाया गया है। आज नजर आ रहे एआई के तमाम प्रयोग इसी फिल्म में पहली बार दिखाए गए थे। फिल्म में मनुष्य और तकनीक के बीच की जंग को बखूबी दिखाया गया है।  फिल्म में दिखाए गए रोबोट आज के ह्यूमन रोबोट की तरह थे, जो इंसानों की तरह की सोचते और काम करते हैं।

    आयरन मैन

    आयरन मैन सीरीज के मुख्य किरदार टोनी स्टार्क की पूरी जिंदगी एआई के इर्द गिर्द ही घूमती है। कार से लेकर कवच और कंप्यूटर तक 'जार्विस' नामक एआई काम करता है, टोनी के पास आता है, बातें करता है, दुश्मनों व स्थिति के बारे में बताता और सलाह देता है।

    रा.वन

    वर्ष 2011 में आई हिंदी फिल्म 'रा.वन'। फिल्म में वीडियो गेम के कैरेक्टर असली दुनिया में आ जाते हैं। शाह रुख खान व करीना कपूर खान अभिनीत इस फिल्म में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के जरिए बनाया गया किरदार इंसान की जान के पीछे पड़ जाता है। फिल्म में वीएफएक्स के माध्यम से दिखाया गया कि कंप्यूटर गेम कैसे इंसानों के लिए हानिकारक हो सकता है।

    एनाथिरन (रोबोट)

    वर्ष 2010 में बनी यह फिल्म आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बड़े पर्दे पर दर्शाने वाली पहली भारतीय फिल्म है। इस एक्शन थ्रिलर साइंस फिक्शन फिल्म में पहली बार एडवांस्ड टेक्नोलाजी दिखाई गई थी। सुपरस्टार रजनीकांत व ऐश्वर्या राय बच्चन की इस फिल्म में विज्ञानी ऐसे रोबोट 'चिट्टी' का निर्माण करते हैं, जो बाद में मानव जाति के लिए खतरा बन जाता है। इसकी वजह उसके अंदर उत्पन्न हुईं भावनाएं होती हैं। साल 2010 में प्रदर्शित हुई 'एनाथिरन' (हिंदी में 'रोबोट') का सीक्वल '2.0' साल 2018 में प्रदर्शित हुआ।

    अवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन

    इस फिल्म में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का नाम होता है अल्ट्रॉन । धरती के दुश्मनों को पछाड़ने के लिए आयरन मैन यानी टोनी स्टार्क अल्ट्रॉन का निर्माण करता है, लेकिन आफत तब आती है जब अल्ट्रॉन खुद ही निर्णय लेने लगता है। जब अल्ट्रॉन यह पाता है कि धरती के सबसे बड़े दुश्मन इंसान हैं तो वह अपनी पूरी आर्मी बनाकर इंसानों को मारने की कोशिश में लग जाता है, तब रक्षा करने आते हैं अवेंजर्स!

    द टर्मिनेटर

    साल 1984 में बनी इस फिल्म ने अर्नाल्ड श्वार्जनेगर को बतौर अभिनेता व एक्शन हीरो स्थापित कर दिया था। इस फिल्म में पहली बार दिखाया गया कि तकनीक अगर हाथ से निकल जाए तो कितना खतरा पैदा कर सकती है। इस फिल्म में अर्नाल्ड यानी 'टर्मिनेटर' को वर्ष 2029 से 1984 के समय में भेजा जाता है ताकि वह सारा नामक किरदार को मार सके, जिसका बेटा एक दिन भविष्य में मशीनों के लिए मुसीबत बन जाएगा। 'द टर्मिनेटर' के अब तक छह भाग आ चुके हैं।

    द मेट्रिक्स

    अब तक चार भागों में आ चुकी इस फिल्म ने वर्ष 1999 में आते ही अलग ही जलवा बिखेर दिया। कंप्यूटर, विज्ञान, मशीन बनाम इंसान का यह ऐसा जाल थी कि लोग इस स्वप्न लोक के मायाजाल से चकित हुए बिना रह नहीं पाए।