Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एक्टर का चबाकर थूका हुआ च्यूइंग गम 45 लाख रुपये से अधिक में हुआ नीलाम, नाम सुनकर खुला रह जाएगा मुंह

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Sat, 01 Apr 2023 08:47 PM (IST)

    आपको जानकर हैरानी होगी की आमतौर पर महज एक या दो रुपये की कीमत में बिकने वाला च्यूइंग गम को 45 लाख रुपये से अधिक में बेचा गया है। यही नहीं ये कोई फ्रेश नहीं बल्कि एक एक्टर का थूका हुआ च्यूइंग गम है।

    Hero Image
    Photo Credit : eBay पर हो रही उस च्यूइंग की निलामी क स्क्रीनशॉट.

    नई दिल्ली, जेएनएन। सिनेमाई फैंस अपने पसंदीदा स्टार पर जमकर प्यार लुटाते हैं। फिर चाहे वो बॉलीवुड के स्टार हो या फिर हॉलीवुड इनको लेकर फैन्स का क्रेज देखते ही बनता है। वहीं, अगर बात आयरन मैन फेम सुपरस्टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर की करें तो ये दीवानगी चार गुनी हो जाती है। रॉबर्ट के फैन न सिर्फ हॉलीवुड बल्कि बॉलीवुड में भी हैं, लेकिन इसी बीच एक्टर को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आपके भी कान खड़े हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चबाकर थूकी हुई च्यूइंग गम बेचा रहा है ऑनलाइन

    आपको सुनकर यकीन होगा, लेकिन ये सच है कि आयरन मैन फेम रॉबर्ट डाउनी जूनियर की चबाकर थूकी हुई च्यूइंग गम को ऑनलाइन बेचा जा रहा है, जिसकी कीमत सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। रॉबर्ट की चबाकर थूकी हुई च्यूइंग गम की नीलामी हो रही है। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये च्यूइंग गम 45 लाख रुपए में बिक रहा है। वहीं, ये फाइनल नहीं बल्कि बेस प्राइस है। बता दें कि ई बे पर इस च्यूइंग गम की नीलामी हो रही है। इस खबर पर तेजी से सोशल मीडिया यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं।

    ये है च्यूइंग गम के पीछे की कहानी

    बता दें कि 13 फरवरी, 2023 को एक्टर/फिल्ममेकर जॉन फैवरो का लॉस एंजेलिस में डॉल्बी थिएटर के पास हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार का अनावरण हुआ था। बता दें कि वहां सड़क किनारे साइडवॉक पर ढेर सारे फिल्म स्टार्स और फिल्ममेकर्स के नाम का स्टार बना हुआ है। इस दौरान फिल्ममेकर जॉन फैवरो के साथ रॉबर्ट डाउनी जूनियर और इंटरनेशन शेफ रॉय चोई भी मौजूद थे। इसी इवेंट के दौरान रॉबर्ट ने अपने मुंह से मुंह से च्यूइंग गम निकालकर जमीन पर चिपका दिया। इसके बाद फिर क्या था एक शख्स ने उस च्यूइंग गम को उठा लिया और ईबे पर नीलामी के लिए डाल दिया। इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। 

    comedy show banner