Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ira Khan ने शेयर की दादी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर, 90 साल की हुईं आमिर खान की मां

    Updated: Tue, 02 Jul 2024 02:53 PM (IST)

    आमिर खान ( Aamir Khan ) ने 13 जून को एक ग्रैंड सेलिब्रेशन किया। ये सेलिब्रेशन की उनकी मां का जन्मदिन था। जीनत हुसैन 90 साल हो चुकी हैं । अब आमिर खान की बेटी आयरा खान (Ira Khan) ने दादी के जन्मदिन की कुछ फोटोज साझा की है जिसमें दादी पोती बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं ।

    Hero Image
    आयरा खान और जीनत हुसैन (फोटो इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान (Aamir Khan) एक अच्छे फैमिली मैन भी है। वो अपने काम के साथ-साथ परिवार के लिए भी वक्त निकालते हैं। हाल ही में अभिनेता ने अपनी मां जीनत हुसैन का जन्मदिन सेलिब्रेट किया। 13 जून को जीनत पूरे 90 साल की हो चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खास मौके पर अभिनेता ने मुंबई में शानदार पार्टी रखी थी, जिसमें उनके परिवार के लगभग 200 लोग शामिल हुए थे। बीते दिनों सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की एक झलक सामने आई थी। वहीं अब आमिर खान की बेटी आयरा खान (Ira Khan) ने दादी के जन्मदिन की कुछ फोटोज साझा की है।

    दादी संग दिखीं आयरा खान

    सोमवार यानी 1 जुलाई को अयरा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर दादी जीनत हुसैन संग दो फोटोज शेयर की। जो उनके 90वें जन्मदिन की है। इन तस्वीरों में आयरा दादी को गले लगाते हुए नजर आ रही हैं।  

    यह भी पढे़ं- Aamir Khan बेटी की शादी में गाना गाते-गाते हो गए थे इमोशनल, फादर्स डे पर आइरा ने शेयर किया अनसीन वेडिंग वीडियो

    सेलेब्स ने किया कमेंट्स 

    इन तस्वीरों पर कई सेलेब्स ने कमेंट्स भी किया है। होने वाली मां ऋचा चड्ढा ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी और लिखा, "खूबसूरत मुस्कान।" आयरा के पति नुपुर शिखारे ने दिल वाले इमोजी बनाया। इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, "आप दोनों बहुत प्यारे लग रहे हैं। 

    आयरा-नुपूर की शादी

    बता दें कि इसी साल जनवरी में आयरा खान ने व्बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे से कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद कपल ने उदयपुर में क्रिश्चियन रीति रिवाजों के साथ ग्रैंड वेडिंग की थी।

    क्या करती हैं आयरा खान 

     आमिर खान की बेटी बॉलीवुड की चकाचौंद से कौसो दूर हैं। उन्होंने भले ही एक्टिंग की दुनिया में कदम नहीं रखा लेकिन, इसके बावजूद वह अच्छा कमती हैं। रिपोर्ट्स की मानें एक एनजी है जिसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर लोगों को जागरूक करना है।

    उनके पति के होन वा नूपुर शिखरे की बात करें तो वह पेशे से एक जिम ट्रेनर हैं। उन्होंने कई बॉलीवुड हस्तियों को ट्रेन किया है, जिसमें सुष्मिता सेन, राणा दग्गुबाती और पुलकित सम्राट का नाम शामिल हैं।

    यह भी पढे़ं- 90 साल की हुईं Aamir Khan की अम्मी जीनत हुसैन, जूही चावला ने पार्टी में पहुंचकर बढ़ाई रौनक