International Yoga Day 2019: Mouni Roy कर रही हैं मयूरासन, शेयर किया वीडियो जो करेगा आपको मोटिवेट
Mouni Roy टेलीविजन का प्रसिद्ध चेहरा हैं। पिछले साल Akshay Kumar की फिल्म गोल्ड से मौनी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। फिटनेस की जब भी बात आती है तो फिल्म स्टार्स का जिक्र जरूर किया जाता है। कुछ सेलेब्स अपनी फिटनेस को लेकर बहुत सजग रहते हैं और योग, वर्कआउट व डाइट प्लान से खुद को फिट रखते हैं। इस फहरिश्त में एक नाम अभिनेत्री मौनी रॉय का भी आता है। मौनी रॉय ने हाल ही में एक योग का वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे पिंच मयूरासन करती नजर आ रही हैं। चूंकि 21 जून यानि आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस है तो इस मौके पर यह वीडियो जरूर उनके फैंस को जरूर मोटिवेट करेगा।
मौनी रॉय मशहूर अभिनेत्री हैं जिन्होंने टेलीविजन की दुनिया के सफलता हासिल करने के बाद फिल्मों में भी पिछले साल डेब्यू किया। 21 जून को International Yoga Day अंतराष्ट्रीय योग दिवस है। इस खास मौके पर पूरे देशभर में योग किया जाएगा। अगर बात करें योग से फिटनेस के सफर की तो फिल्म स्टार्स लगातार अपने फैंस को इसके लिए मोटिवेट करते रहते हैं। हाल ही में अभिनेत्री मौनी रॉय एक योग करते हुए वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे मयूरासन करती नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
पिंच मयूरासना #alilbiterryday #workinprogress Voice over by @rahul.p.patel
यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan की पूर्व पत्नी सुजैन ने स्वीकारा सुनैना की स्थित ठीक नहीं, कहा मुश्किल वक्त में परिवार का सम्मान करें
इससे पहले भी मौनी रॉय योग करते हुए कई फोटो और वीडियो शेयर करती रही हैं। इस प्रकार वे अपने फैंस को हमेशा फिट रहने के लिए मोटिवेट करती रहती हैं।
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय टेलीविजन का प्रसिद्ध चेहरा हैं। पिछले साल मौनी ने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा भी गया था।
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।