International Yoga day 2019: Malaika Arora के ये Yoga Poses आपके लिए हैं Challenge
International Yoga day 2019 Malaika Arora की अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होती है जिनमें वह Yoga क्लासेस जा रही होती हैंl ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएनl फिटनेस की दीवानी माने जाने वाली एक्ट्रेस Malaika Arora योगाभ्यास भी नियमित तौर पर करती हैंl Malaika Arora की अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होती है, जिनमें या तो वह योग क्लासेस जा रही होती हैं या योग क्लासेस से आ रही होती हैंl हम आपको Malaika Arora की कुछ तस्वीरें और वीडियो दिखा रहे हैं, जिनमें वह Yoga कर रही हैंl 21 जून मतलब आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस है और इस मौके पर मलाइका अरोड़ा की इन तस्वीरों और वीडियो को देखकर आप भी हो सकते हैं मोटिवेटl

मलाइका अरोड़ा जिम और योग करने के अलावा अपने खान पान पर भी बहुत ध्यान देती हैंl

मलाइका अरोड़ा दिन में कई घंटे जिम और योग करते हुए बिताती हैंl

मलाइका को योग के कई आसन आते हैंl

मलाइका कठिन आसन भी बड़ी सरलता और चपलता से कर लेती हैंl

मलाइका एक समर्पित भक्त की तरह वह योगाभ्यास करती हैंl
View this post on Instagram
मलाइका ने सोशल मीडिया पर भी कई फोटो और वीडियो योग करते हुए शेयर किए हैंl
View this post on Instagram
मलाइका अरोड़ा ‘करें योग, रहे निरोग’ का मंत्र लेकर चलती हैंl
View this post on Instagram
#midweekmotivation .... look Wat u made me do ....... @samsmith @namratapurohit 😜😜😜 @reebokindia
यह भी पढ़ें: नहीं थम रहीं Rumoured Couple Arjun Kapoor और Malaika Arora की शरारतें, देखिए नई मस्ती
मलाइका ने योग और फिटनेस के दम पर अभी भी खुद को बॉलीवुड की रेस में बनाए रखा हैंl इन दिनों मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर खबरों में हैंl हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया हैंl

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।