International Womens Day 2021: जरीन खान ने महिलाओं को दी सलाह, कही ये बात
International Womens Day 2021 जरीन खान ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपनी बात कही हैl उन्होंने बताया है कि उनके लिए यह दिन क्यों खास हैl जरीन खान कहती है सभी महिलाओं को मेरा यही संदेश है कि हमें महिला के तौर पर हर दिन सेलिब्रेट करना चाहिएl

नई दिल्ली, जेएनएनl अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर फिल्म अभिनेत्री जरीन खान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि महिलाओं को किसी को भी उन्हें कम आंकने का अवसर नहीं देना चाहिएl अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता हैl इस अवसर पर महिलाओं के सम्मान में कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैंl साथ ही उन महिलाओं को याद किया जाता है जिनका समाज में अहम योगदान हैl कई महिलाओं को इस अवसर पर अपने-अपने क्षेत्र में किए हुए कार्य के लिए सम्मानित भी किया जाता हैl
अब फिल्म अभिनेत्री जरीन खान ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपनी बात कही हैl उन्होंने बताया है कि उनके लिए यह दिन क्यों खास हैl जरीन खान कहती है, 'सभी महिलाओं को मेरा यही संदेश है कि हमें महिला के तौर पर हर दिन अपने जीवन में सेलिब्रेट करना चाहिएl मैं नहीं मानती कि हमें सिर्फ एक दिन ही सेलिब्रेट करना चाहिएl महिला होना एक सम्मान की बात हैl हर दिन इसे हर किसी को मनाना चाहिएl' साथ ही जरीन ने यह भी यह भी कहा कि एक महिला होने के चलते उनमें गजब की शक्ति आती हैl
View this post on Instagram
जरीन खान आगे कहती है, 'मेरा संदेश यही है कि सभी महिलाएं जाकर अपने गोल को छूने का प्रयास करेंl किसी को भी आपको कमजोर महसूस करने का अवसर ना देंl याद रखिए, महिला होने के साथ बहुत शक्ति आती हैl सबसे अच्छा उपहार महिला होना हैl मुझे लगता है, हम महिलाएं शक्तिशाली हैं और हम सब कुछ पा सकती हैंl' जरीन खान फिल्म अभिनेत्री हैंl वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती हैं।
View this post on Instagram
जरीन खान सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती हैंl वह अक्सर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती हैंl इसके चलते उनके फैंस भी उत्साहित रहते हैl वह अक्सर अपने फैंस से बात भी करती हैं और उनके सवालों के जवाब भी देती हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।