Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    International Kissing Day 2022: रणबीर कपूर ही नहीं बल्कि पिता ऋषि भी कर चुके हैं को-स्टार को स्क्रीन पर KISS, देखिए बेस्ट किसर की लिस्ट

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jul 2022 11:45 AM (IST)

    International Kissing Day 2022 बॉलीवुड में जहां पहले किसिंग सीन्स फिल्माने के लिए कलाकारों को कई आलोचनाएं झेलनी पड़ती थी तो वही आज परदे पर किसिंग सीन और इंटीमेट सीन्स दिखाना आम बात हो गई है। बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जो बॉलीवुड के बेस्ट किसर माने जाते हैं।

    Hero Image
    international kissing day 2022 ranbir kapoor to emraan hashmi bollywood best kisser. Photo Credit- Youtube

    नई दिल्ली, जेएनएन। International Kissing Day 2022: किसिंग और इंटीमेट सीन्स आज के समय में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक आम बात हो चुकी है। जहां पुराने जमाने में ऑन-स्क्रीन किस करने से मुख्य कलाकार घबराते थे, तो वही अब लगभग हर फिल्म में इंटीमेसी और किसिंग सीन्स की भरमार होती है। इमरान हाशमी को भले ही बॉलीवुड के सीरियल किसर के रूप में जाना जाता हो, लेकिन उनके अलावा भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स और एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने सिर्फ ऑन स्क्रीन किस ही नहीं किया, बल्कि किसिंग सीन करते हुए वो एक-दूसरे में पूरी तरह खोए नजर आए। तो चलिए देखते हैं कि लिस्ट में कौन-कौन शामिल है और किन फिल्मों में बेस्ट ऑन स्क्रीन किसिंग सीन्स दिखाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण (ये जवानी है दीवानी)

    इस फिल्म को शायद ही कोई ऐसा हो जिसने न देखा हो। अपने ब्रेकअप के बाद यह पहली फिल्म थी जिसमें दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर बनी और नैना बनकर ऑन स्क्रीन पर साथ आए। दोनों की जोड़ी तो लोगों को पसंद आई, लेकिन फिल्म मेकर ने जिस तरह से दोनों के बीच ऑन-स्क्रीन पैशनेट किसिंग सीन दिखाया उसने ऑडियंस का दिल जीत लिया।

    ऋषि कपूर-डिंपल कपाडिया(बॉबी)

    राज कपूर एक ऐसे निर्देशक निर्माता थे जो उस समय पर भी फिल्मों में बोल्ड सीन्स दिखाने में बिलकुल भी नहीं कतराते थे। उस जमाने में भी फिल्म बॉबी में ऋषि कपूर और डिंपल कपाडिया के बीच कई बोल्ड सीन्स फिल्माए गए थे, दोनों ऑन-स्क्रीन एक दूसरे को किस करते हुए भी नजर आए थे।

    करिश्मा कपूर-आमिर खान(राजा हिन्दुस्तानी)

    करिश्मा कपूर को ऑन स्क्रीन सबसे लम्बे किस के लिए आज भी याद किया जाता है। करिश्मा कपूर और आमिर खान ने अपनी फिल्म 'राजा हिन्दुस्तानी' में बारिश में भीगते हुए सिर्फ अपना रोमांटिक अंदाज ही नहीं दिखाया, बल्कि दोनों ने ऑन स्क्रीन किसिंग पैशन को भी दिखाया, जिसे हिंदी फिल्म में आज तक का सबसे लंबा किस माना जाता है।

    इमरान हाशमी-तनुश्री दत्ता (आशिक बनाया आपने)

    इमरान हाशमी इस लिस्ट में न शामिल हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। अपनी पहली ही फिल्म से इमरान हाशमी ने बॉलीवुड में अपनी सीरियल किसर की इमेज बना ली थी। फिल्मों में उनकी इंटीमेसी सीन्स देखने के बाद रियल लाइफ में भी उनकी वही इमेज बन गई। मल्लिका शेरावत के साथ 'मर्डर' तो वही तनुश्री दत्ता के साथ इमरान ने फिल्म 'आशिक बनाया आपने में लंबे किसिंग सीन्स किए।

    कटरीना कैफ-ऋतिक रोशन (जिंदगी ना मिलेगी दोबारा)

    कटरीना कैफ और ऋतिक रोशन की जोड़ी जब भी स्क्रीन पर आती है तो देखने वाले बस देखते ही रह जाते हैं। दोनों के पेयर को फिल्मों में बहुत पसंद किया गया है। बैंग-बैंग से लेकर जिंदगी ना मिलेगी दोबारा तक में दोनों के बीच कई इंटिमेट और रोमांटिक किसिंग सीन्स फैंस को देखने को मिले।