International Emmy Awards 2021: सुष्मिता सेन की 'आर्या', नवाजुद्दीन सिद्दीकी और वीर दास नहीं जीत पाए अवॉर्ड
अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड्स 2021 भारत के लिए काफी खास था। क्योंकि इस साल भारत की तरफ से सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘आर्या’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म सीरियस मैन और स्टेंडअप कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास भी नॉमिनेशन्स में शामिल किया गया था।

नई दिल्ली, जेएनएन। International Emmy Awards 2021 : अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड्स 2021 भारत के लिए काफी खास था। इस अवॉर्ड्स के रिजल्ट अनाउंस होने का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, क्योंकि इस साल भारत की तरफ से सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘आर्या’, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'सीरियस मैन' और स्टेंडअप कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास भी नॉमिनेशन्स में शामिल किया गया था। हालांकि ये तीनों अपनी-अपनी कैटेगरी में जीत पाने में असफल रहे।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी, वीर दास और सुष्मिता सेन की ‘आर्या’ को अलग-अलग कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया था। सुष्मिता सेन की वेब सीरीज़ ‘आर्या’ को बेस्ट ड्राम सारीज, नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ‘सीरियस मैन' के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी और वीर दास के शो को बेस्ट कॉमेडी कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था, हालांकि तीनों ही ये अवॉर्ड नहीं जीत पाए। हम आपको बताते हैं इन तीनों कैटेगरी में नवाज़, वीर दास और आर्या को हराकर किसने बाज़ी मारी।
International Emmys 2021 for Best Drama Series: इस कैटेगरी में सुष्मिता सेन की आर्या को हराकर ‘तहरान’ ने ट्रॉफी अपने नाम की है। ‘आर्या’ और ‘तहरान’ के अलावा इस कैटेगरी में Chile's El Presidente and UK's There She Goes Season 2 भी नॉमिनेट थे।
International Emmy Winners for Drama Series - "Tehran" produced by Donna and Shula Productions / Paper Plane Productions with presenter Brian Cox! #Israel #iemmyWIN pic.twitter.com/3XShKKdgHm
— International Emmy Awards (@iemmys) November 23, 2021
International Emmys 2021 Comedy Category Winner : इस कैटेगीर में वीर दास के शो ‘फॉर इंडिया’ को हराकर ‘कॉल माय एजेंट सीज़न 4’ ने बाज़ी मारी है। इस कैटेगरी में ‘फॉर इंडिया’ ‘कॉल माय एजेंट सीज़न 4’ के अलावा यूके की सीरीज़ ‘मदरलैंड: क्रिस्मस स्पेशल’ और कोलंबिया की ‘कैंपेन प्रॉसेस’ भी नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल थे।
The International Emmy for Comedy goes to "Call My Agent – S.4" produced by Mon Voisin Productions / Mother Productions / @Francetele / @netflix! @dixpourcent_F2 #France #iemmyWIN pic.twitter.com/HnUFkLchHq
— International Emmy Awards (@iemmys) November 23, 2021
International Emmys 2021 Best Actor : इस कैटेगरी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया था, हालांकि नवाज़ ये अवॉर्ड जीत नहीं पाए और डेविड टैनेंट (David Tennant) ने देस (Des) को बेस्ट एक्टर का ख़िताब मिला। नवाजुद्दीन और डेविड के अलावा इस कैटेगरी में इज़राइल के रॉय निक और कोलंबिया के क्रिस्टियन तप्पन (Christian Tappán) भी नॉमिनेशन्स में शामिल थे।
The International Emmy for Best Performance by an Actor goes to David Tennant for “Des” produced by New Pictures / @ITV! #UK #iemmyWIN pic.twitter.com/RiNHZSmaqu
— International Emmy Awards (@iemmys) November 23, 2021
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।