Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    International Emmy Awards 2019: राधिका आप्टे ने रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Tue, 26 Nov 2019 09:05 AM (IST)

    International Emmy Awards 2019 न्यूयॉर्क में हो रहे एमी अवॉर्ड्स में भारत की सीरीज भी नॉमिनेट हुई और भारतीय स्टार्स ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा।

    International Emmy Awards 2019: राधिका आप्टे ने रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

    नई दिल्ली, जेएनएन। इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स सेरेमनी का आयोजन बीती रात न्यूयॉर्क में किया गया। इस बार भारत के लिए भी एमी अवॉर्ड्स बेहद खास रहा। दरअसल, टीवी जगत के सबसे लोकप्रिय अवॉर्ड्स में भारतीय सिनेमा ने भी स्थान बनाया। भारत की ओर से सेक्रेड गेम्स और लस्ट स्टोरीज सीरीज को नॉमिनेट किया गया था। इन अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुई सीरीज की कास्ट भी न्यूयॉर्क में हो रहे अवॉर्ड्स में पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट हुईं लस्ट स्टोरीज एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने भी रेड कारपेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। राधिका आप्टे गोल्डन कलर के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उन्होंने इस लुक को मैचिंग हील्स और लाइट मेकअप के साथ पूरा किया। बता दें कि इससे पहले राधिका आप्टे ने नॉमिनेशन मेडल की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

    एमी अवॉर्ड्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी लस्ट स्टोरीज और सेक्रेड गेम्स की टीम की तस्वीर ट्वीट की गई है, जिनमें राधिका आप्टे, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अनुराग कश्यप, करण जोहर के साथ कई स्टार नजर आ रहे हैं। वहीं एमी अवॉर्ड्स विनर्स को लेकर भी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी जा रही है।

    बता दें कि राधिका आप्टे को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया था, लेकिन इसकी विनर इटर्नल विंटर के लिए मरिना गेरा रहीं। वहीं टीवी मूवी/मिनी सीरीज अवॉर्ड के लिए लस्ट स्टोरीज को नॉमिनेट किया गया था, लेकिन यह अवॉर्जड सेफ हार्बर को मिला है।