Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    International Dog Day: डॉग्स पर जान छिड़कते हैं ये सेलेब्स, लिस्ट में है कई सुपरस्टार का नाम

    इंटरनेशनल डॉग डे 26 (International Dog Day) अगस्त को मनाया जाता है। सोशल मीडिया पर डॉग लवर्स इससे जुड़ी पोस्ट करते नजर आ रहे हैं। आज बात कर रहे हैं कि फिल्मी दुनिया से जुड़े कौन-से सितारे कुत्तों पर जान छिड़कते हैं। इन सितारों की लिस्ट काफी लंबी है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Tue, 26 Aug 2025 01:51 PM (IST)
    Hero Image
    डॉग लवर्स हैं ये सेलेब्स (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर की सड़कों से अवारा कुत्तों को हटाने के आदेश के बाद डॉग लवर्स के बीच नाराजगी देखने को मिली थी। बॉलीवुड सितारों ने भी कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जाहिर की। डॉग को लेकर कहा जाता है कि वह सबसे ज्यादा वफादार होते हैं और यही कारण है कि लोग कुत्तों को काफी ज्यादा पसंद करते हैं और उन्हें बच्चों की तरह अपने पास रखते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 अगस्त को इंटरनेशनल डॉग डे के रूप में मनाया जाता है। इस खास दिन के मौके पर बात कर रहे हैं कि फिल्मी दुनिया से जुड़े कौन-कौन से सितारे कुत्तों पर जान छिड़कते हैं और उनकी मोहब्बत का अंदाजा सोशल मीडिया पोस्ट पर देखने को मिल जाता है।

    सलमान खान (Salman Khan)

    इन सितारों की लिस्ट में सलमान खान का नाम सबसे पहले शामिल किया जाता है। उनके पास दो डॉग हैं और वह हमेशा अपने डॉग्स के साथ मस्ती करते नजर आते हैं, जिसकी फोटो अभिनेता सोशल मीडिया पर भी शेयर करते रहते हैं। जब आप खुद तस्वीरों को देखेंगे, तो अंदाजा लग जाएगा कि वह डॉग्स से कितना प्यार करते हैं।

    यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में उतरे दिल्ली के पशु प्रेमी, कहा- एक्सपर्ट की राय लेकर पहले कराना था सर्वे

    अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)

    बी टाउन एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का नाम भी डॉग लवर्स स्टार्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है। अभिनेत्री ने उसका नाम डूड रखा है। जब भी एक्ट्रेस को अपने बिजी शेड्यूल से टाइम मिलता है, तो वह उसके साथ खूब मस्ती करती हैं।

    प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

    बॉलीवुड में देसी गर्ल के नाम से मशहूर प्रियंका चोपड़ा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस इन दिनों हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना रही हैं। डॉग लवर्स की लिस्ट में प्रियंका का नाम भी शामिल किया जाता है। प्रियंका ने अपने पैट का नाम डायना रखा है।

    प्रतीक स्मिता पाटिल और प्रिया बनर्जी

    अभिनेता प्रतीक स्मिता पाटिल और उनकी वाइफ प्रिया बनर्जी का नाम भी डॉग लवर्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है। उन्होंने इंटरनेशनल डॉग डे के मौके पर उन्होंने एक तस्वीर शेयर कर बताया कि हर डॉग को एक स्थायी घर मिलना चाहिए।

    इसके अलावा, डॉग लवर्स की लिस्ट में वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे सितारों का नाम शामिल किया जाता है। सोशल मीडिया पर आज सभी कुत्तों के प्रति अपने प्यार को प्रकट कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- ‘वे खतरा नहीं…’ अवारा कुत्तों को सड़कों से हटाने के कोर्ट के फैसले पर Jhanvi Kapoor-वरुण धवन ने जताई आपत्ति