Move to Jagran APP

Celebrities Instagram Post Cost: जानें- कौन हैं कृतिका खुराना, इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लेती हैं लाखों रुपये, कई बॉलीवुड सेलेब्स भी हैं पीछे

Instagram Rich List 2020 कृतिका खुराना का भी इस लिस्ट में नाम है जो भारत में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए पैसे लेने वाले टॉप 5 लोगों में शामिल हैं।

By Mohit PareekEdited By: Published: Wed, 08 Jul 2020 01:28 PM (IST)Updated: Wed, 08 Jul 2020 03:27 PM (IST)
Celebrities Instagram Post Cost:  जानें- कौन हैं कृतिका खुराना, इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लेती हैं लाखों रुपये, कई बॉलीवुड सेलेब्स भी हैं पीछे
Celebrities Instagram Post Cost: जानें- कौन हैं कृतिका खुराना, इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लेती हैं लाखों रुपये, कई बॉलीवुड सेलेब्स भी हैं पीछे

नई दिल्ली, जेएनएन। हाल ही में इंस्टाग्राम रिच लिस्ट 2020 जारी की गई, जिसमें दुनियाभर के उन लोगों के बारे में बताया गया है, जो इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के सबसे ज्यादा पैसे लेते हैं। Hopper HQ की ओर से जारी की गई लिस्ट के अनुसार, जितनी फीस हमारे बॉलीवुड के कई स्टार्स एक फ़िल्म करने के लिए लेते हैं, हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन उतनी रकम इंस्टाग्राम पर सिर्फ़ एक पोस्ट करके कमा लेते हैं।

loksabha election banner

इस लिस्ट के मुताबिक ड्वेन पहले नंबर पर हैं और इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट से 1,015,000 डॉलर यानि लगभग 7.4 करोड़ रुपये कमा लेते हैं। वहीं, इस लिस्ट में कुछ भारतीयों का नाम भी शामिल हैं, जिसमें विराट कोहली, प्रियंका चोपड़ा आदि शामिल है। इसके अलावा इस लिस्ट में एक मॉडल का नाम भी है, जिनके बारे में कई लोगों ने शायद नहीं सुना होगा। इन मॉडल का नाम है कृतिका खुराना। कृतिका खुराना का भी इस लिस्ट में नाम है, जो भारत में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए पैसे लेने वाले टॉप 5 लोगों में शामिल हैं।

 

View this post on Instagram

Only if my car could do that. 😂 📹 @maansinghrathore_

A post shared by Kritika Khurana (@thatbohogirl) on

 

View this post on Instagram

We made fries 🍟 and pizza mcpuff day before yesterday for the fam. If you saw the stories you know what went down.🙈 What’s your go to comfort food?

A post shared by Kritika Khurana (@thatbohogirl) on

इस लिस्ट के अनुसार, भारत में एक पोस्ट के लिए विराट कोहली सबसे ज्यादा उसके बाद प्रियंका चोपड़ा, फिर एक ट्रैवलर का नाम है। इसके बाद कृतिका खुराना का नाम है, जो इस लिस्ट में 182 वें स्थान पर हैं। यानी दुनिया भर में 181 लोग ही ऐसे हैं, जो उनसे ज्यादा इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के लिए चार्ज करते हैं। कृतिका खुराना एक मॉडल और ब्लॉगर हैं, जो फैशन, ब्यूटी पर लिखती हैं। चंडीगढ़ की रहने वाली कृतिका खुराना thatbohogirl के नाम से इंस्टाग्राम पेज चलाती हैं और उनके यू-ट्यूब अकाउंट भी है।

 

View this post on Instagram

All the stress caught up on my skin after work and all day shoots, got me craving for some grooming session.🤩 So I decided on having a nature’s therapy with the help of @dotandkey.skincare pink clay mask, for first😋, as they are the cruelty-free brand, with no such use of nasty chemicals in their products in any way possible. And I absolutely love all these clay masks for their varied skin aiding qualities.✨ ~ Charcoal mask for blocked pores ~ Detan clay mask for getting rid of the stubborn tan ~ Pink clay mask for pigmentations and glow and ; ~ Soothing green clay mask for acne and detoxing So, this clay mask kit is definitely a must for helping your skin relax in your home and whenever you feel like having a spa with least efforts😎 Check all these fantastic products and avail exciting offers and discounts at dotandkey.com⭐️ And , of course, a very happy 2nd birthday, DOT & KEY.💫 Thankyou for spreading knowledge and assurance for everyone’s skin. Also, Dot & Key is hosting a giveaway contest on their Instagram page and lucky ones can bag a chance to win this beneficial clay mast goodie hamper. Go participate now💫😍#ad #slaywithclay #dotandkeyskincare #dotandkeyturns2 #crueltyfree #ad

A post shared by Kritika Khurana (@thatbohogirl) on

 

View this post on Instagram

Call me by your name. 🦋 Outfit @ewayoung Boots @buffalolondon Hat @primark

A post shared by Kritika Khurana (@thatbohogirl) on

इस लिस्ट के अनुसार, वो इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए 3000 डॉलर लेती हैं यानी करीब 2 लाख 25 हजार रुपये, जो काफी ज्यादा है। कृतिका के इंस्टाग्राम पर 8 लाख 48 हजार फॉलोअर्स हैं। इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा का नम्बर 28वां है। प्रियंका एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 2,89,000 डॉलर यानि 2 करोड़ रुपये से अधिक कमाती हैं। वहीं, विराट कोहली के 64,200,000 फॉलोअर्स हैं और वो एक पोस्ट के 296,000 डॉलर लेते हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.