Celebrities Instagram Post Cost: जानें- कौन हैं कृतिका खुराना, इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लेती हैं लाखों रुपये, कई बॉलीवुड सेलेब्स भी हैं पीछे
Instagram Rich List 2020 कृतिका खुराना का भी इस लिस्ट में नाम है जो भारत में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए पैसे लेने वाले टॉप 5 लोगों में शामिल हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। हाल ही में इंस्टाग्राम रिच लिस्ट 2020 जारी की गई, जिसमें दुनियाभर के उन लोगों के बारे में बताया गया है, जो इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के सबसे ज्यादा पैसे लेते हैं। Hopper HQ की ओर से जारी की गई लिस्ट के अनुसार, जितनी फीस हमारे बॉलीवुड के कई स्टार्स एक फ़िल्म करने के लिए लेते हैं, हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन उतनी रकम इंस्टाग्राम पर सिर्फ़ एक पोस्ट करके कमा लेते हैं।
इस लिस्ट के मुताबिक ड्वेन पहले नंबर पर हैं और इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट से 1,015,000 डॉलर यानि लगभग 7.4 करोड़ रुपये कमा लेते हैं। वहीं, इस लिस्ट में कुछ भारतीयों का नाम भी शामिल हैं, जिसमें विराट कोहली, प्रियंका चोपड़ा आदि शामिल है। इसके अलावा इस लिस्ट में एक मॉडल का नाम भी है, जिनके बारे में कई लोगों ने शायद नहीं सुना होगा। इन मॉडल का नाम है कृतिका खुराना। कृतिका खुराना का भी इस लिस्ट में नाम है, जो भारत में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए पैसे लेने वाले टॉप 5 लोगों में शामिल हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इस लिस्ट के अनुसार, भारत में एक पोस्ट के लिए विराट कोहली सबसे ज्यादा उसके बाद प्रियंका चोपड़ा, फिर एक ट्रैवलर का नाम है। इसके बाद कृतिका खुराना का नाम है, जो इस लिस्ट में 182 वें स्थान पर हैं। यानी दुनिया भर में 181 लोग ही ऐसे हैं, जो उनसे ज्यादा इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के लिए चार्ज करते हैं। कृतिका खुराना एक मॉडल और ब्लॉगर हैं, जो फैशन, ब्यूटी पर लिखती हैं। चंडीगढ़ की रहने वाली कृतिका खुराना thatbohogirl के नाम से इंस्टाग्राम पेज चलाती हैं और उनके यू-ट्यूब अकाउंट भी है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Call me by your name. 🦋 Outfit @ewayoung Boots @buffalolondon Hat @primark
इस लिस्ट के अनुसार, वो इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए 3000 डॉलर लेती हैं यानी करीब 2 लाख 25 हजार रुपये, जो काफी ज्यादा है। कृतिका के इंस्टाग्राम पर 8 लाख 48 हजार फॉलोअर्स हैं। इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा का नम्बर 28वां है। प्रियंका एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 2,89,000 डॉलर यानि 2 करोड़ रुपये से अधिक कमाती हैं। वहीं, विराट कोहली के 64,200,000 फॉलोअर्स हैं और वो एक पोस्ट के 296,000 डॉलर लेते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।