Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भारतीय सिनेमा के महान डायरेक्टर Shyam Benegal का निधन, 90 की उम्र में ली अंतिम सांस

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 08:08 PM (IST)

    दिग्गज फिल्म निर्माता और निर्देशक श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। 90 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। हाल ही मे उन्होंने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था। हालांकि अब इस दिग्गज निर्माता और निर्देशक के निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक का माहौल बन गया है। वह लंबे समय से किडनी संबंधित बीमारी का सामना कर रहे थे।

    Hero Image
    फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का हुआ निधन (Photo Credit- IMDB)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज फिल्म निर्माता और निर्देशक श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है। हाल ही में उन्होंने अपना बर्थडे मनाया था। हालांकि, अब इस दिग्गज निर्माता और निर्देशक ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह लंबे समय से किडनी संबंधित बीमारी का सामना कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत सरकार ने बेनेगल को उनके बेहतरीन काम के लिए सम्मानित किया था। साल 1976 में उन्हें पद्म श्री और 1991 में पद्म भूषण से नवाजा गया था। उनकी सफल फिल्मों का जिक्र होता है तो सबसे पहले मंथन, जुबैदा और सरदारी बेगम जैसी मूवीज का नाम याद आता है।  

    हाल ही में मनाया था 90वां जन्मदिन

    श्याम बेनेगल के जाने से फिल्म इंडस्ट्री को जो क्षति हुई है, उसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने  23 दिसंबर को शाम 6 बजकर 30 मिनट पर अंतिम सांस ली। बता दें कि उन्होंने हाल ही में अपना 90वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। उनके बर्थडे के जश्न की तस्वीर बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।

    ये भी पढ़ें- समाज का आईना दिखाती हैं निर्देशक श्याम बेनेगल की ये बेस्ट मूवीज, भूलकर भी मिस न करें

    View this post on Instagram

    A post shared by Shabana Azmi (@azmishabana18)

    इस फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिलाई पहचान

    फिल्मी दुनिया में श्याम बेनेगल वो नाम है, जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्देशन किया है। इस दिग्गज निर्देशक ने अंकुर फिल्म से बतौर डायरेक्टर काम शुरू किया था। फिल्म की कहानी भी स्पेशल थी। 1974 में आई इस मूवी ने उस समय के समाजिक मुद्धों को शानदार ढंग से दिखाया था। इस मूवी के जरिए उन्होंने अंतरारष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान कायम की।

    श्याम बेनेगल ने भारतीय सिनेमा को दिए बेहतरीन कलाकार

    सिनेमा जगत में कहा जाता है कि किसी कलाकार को पॉपुलर बनाने के पीछे काफी हद तक निर्देशक और निर्माता का हाथ होता है। श्याम बेनेगल के नाम भी हिंदी सिनेमा को कुछ बेहतरीन कलाकार देने का रिकॉर्ड है।उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी और स्मिता पाटिल जैसे बेहतरीन कलाकर दिए हैं।  

    ये भी पढ़ें- Smita Patil Top 10 Movies: स्मिता पाटिल के करियर का निचोड़ हैं ये 10 फिल्में, पैरेलल सिनेमा का बन गई थीं चेहरा