Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डांस ग्रुप V.Unbeatable ने Ranveer Singh के इस गाने से रचा इतिहास, America’s Got Talent में मिला सीधा मौका

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 24 Jul 2019 08:01 PM (IST)

    V Unbeatable ने Ranveer Singh की फिल्म राम-लीला के गाने पर परफॉर्म किया थाl

    डांस ग्रुप V.Unbeatable ने Ranveer Singh के इस गाने से रचा इतिहास, America’s Got Talent में मिला सीधा मौका

    नई दिल्ली, जेएनएनl मुंबई के डांस ग्रुप वी.अनबिटेबल (V.Unbeatable) को अमेरिका गॉट टैलेंट शो (America’s Got Talent) में सीधे लाइव परफॉर्म करने का मौका मिलेगाl इस ग्रुप ने ऐसा कर इतिहास रच दिया हैंl

    वी.अनबिटेबल ने रणवीर सिंह की फिल्म राम-लीला के गाने पर परफॉर्म किया थाl

    गौरतलब है कि वी.अनबिटेबल के एक साथी की 6 वर्ष पूर्व डांस का अभ्यास करते समय ऊंचाई से गिरने कारण मौत हो गई थीl इसके बाद भी इस ग्रुप के अन्य साथियों ने हार नहीं मानी और अपने ग्रुप पर जमकर पसीना बहाया और मेहनत कीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका परिणाम यह हुआ कि जब यह ग्रुप America’s Got Talent मंच पर परफॉर्म कर रहा था तब इनके डांस से NBA खेल के सुपरस्टार खिलाड़ी ड्वेन वेड (Dwyane Wade) इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अमेरिका गॉट टैलेंट शो में सीधे गोल्डन बजर का बटन दबा दियाl इसके चलते इस ग्रुप को सीधे हॉलीवुड में होनेवाले शो में सीधी इंट्री मिल गईl

    डांस ग्रुप वी.अनबिटेबल ने 12 से 27 वर्ष के आयु वर्ग में इस रियलिटी शो में भाग लिया हैंl उनके डांस को देखने के बाद ड्वेन वेड ने कहा कि उन्होंने आजतक इतने लोगों को ऐसे ग्रुप में डांस करते हुए कभी नहीं देखा हैंl इसके चलते उनके दिल की हार्टबीट बढ़ गई है और वह जानते है कि ऐसा करने में कितनी मेहनत लगती हैl'

    यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra के कारण Kiara Advani ने बदल दिया अपना नाम

    एक कंटेस्टेंट ने इस शो के बारे में बताया कि वह छ वर्षों से इस शो की तैयारी में लगे हुए थे और जब वह मंच पर जा रहे थे तब सभी बहुत उत्साहित थेl