Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian 2 Accident: क्रेन गिरते वक्त सेट ही थे कमल हासन और काजल अग्रवाल, डिजाइनर ने बताई आंखों-देखी

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Thu, 20 Feb 2020 12:34 PM (IST)

    Indian 2 Accident फिल्म इंडियन 2 की शूटिंग के दौरान सेट पर हुए हादसे में कमल हासन और काजल अग्रवाल बाल बाल बच गए हैं।

    Indian 2 Accident: क्रेन गिरते वक्त सेट ही थे कमल हासन और काजल अग्रवाल, डिजाइनर ने बताई आंखों-देखी

     नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्मस्टार कमल हासन की अपकमिंग फिल्म 'इंडियन-2' के सेट पर हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे के वक्त फिल्मस्टार कमल हासन और एक्ट्रेस काजल अग्रवाल भी सेट पर मौजूद थे और वो हादसे में बाल-बाल बच गए। बता दें कि बुधवार रात को सेट पर मौजूद एक क्रेन गिर गई, जिसकी वजह से तीन लोगों की मौत हुई है और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे के बाद सेट पर मौजूद एक कॉस्टुम डिजाइनर अमृता राम ने एक्सीडेंट के वक्त की आंखों देखी कहानी बताई है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कमल हासन और काजल अग्रवाल हादसे के स्थान से कुछ ही सेकेंड की दूरी पर थे यानी काफी करीब बैठे थे। हालांकि, दोनों एकदम ठीक हैं।

    अमृता ने इस जानकारी के साथ साथ एक्सीडेंट के बाद की तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें एक क्रेन केनॉपी पर गिरी हुई दिख रही है। बता दें कि इस दुर्घटना में कृष्णा(असिस्टेंट डायरेक्टर), चंद्रन(आर्ट असिस्टेंट) और मधु(प्रोडक्शन असिस्टेंट) की मौत हो गई है, जिसके जानकारी प्रोडक्शन हाउस ने जारी की है और दुख व्यक्त किया है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Lyca Productions (@lyca_productions) on

    दुर्घटना के बाद कमल हासन और काजल अग्रवाल ने भी ट्विटर पर हादसे को लेकर दुख जताया है। हादसे में मारे गए टीम के सदस्यों के लिए संवेदनाएं व्यक्त की है।

    बता दें कि हादसा ईवीपी फिल्म सिटी के नजदीक हुआ है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। हादसे के पता चलने पर कमल हासन तुरंत 'इंडियन 2' के सेट पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचने में मदद की।