India Vs Pakistan: मैच बॉयकॉट करने के बीच मुंबई की सड़कों पर उतरीं Poonam Pandey, लिखा- 'मैं जिंदा हूं...'
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मचअवेटेड मैच 14 सितंबर को खेला जा रहा है। दोनों क्रिकेट दिग्गजों के बीच होने वाले मैच आमतौर पर भारी दर्शक संख्या और राष्ट्रीय उत्साह बटोरते हैं लेकिन इस बार माहौल ज़्यादा गमगीन है। इस साल की शुरुआत में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद जनता की भावनाएं बदल गई हैं। इस वजह से इसे बॉयकॉट करने की बात थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच 14 सितंबर, 2025 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच बस अब कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। एक तरफ जहां कई लोग सोशल मीडिया पर इस मैच को ब्वॉयकाट करने की बात कर रहे हैं। वहीं अभिनेत्री पूनम पांडे इसके सपोर्ट में आ उतरी हैं।
टीम इंडिया को चियर करती नजर आईं पूनम
पूनम पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मुंबई की सड़कों पर प्लेकार्ड लेकर खड़ी हैं। एक्ट्रेस भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चियर करती नजर आईं। अभिनेत्री ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, "आज मुंबई की भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर निकली, जाहिर है प्रशंसकों को उत्सुक कर दिया और क्यों?! खैर, मैं जोर से और साफ कह रही हूं भारत🇮🇳 ही जीतेगा।"
यह भी पढ़ें- 14 साल के Vaibhav Suryavanshi की बैटिंग देख इंप्रेस हुईं पूनम पांडे, बोलीं- 'छक्के पे छक्के मारता है'
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
उन्होंने आगे लिखा, "आज के सबसे कंट्रोवर्सियल (मुझसे भी ज़्यादा) क्रिकेट मैच के लिए पूरी तरह तैयार!!! क्या आप तैयार हैं?।" उनके हाथ में दो तख्तियां थीं। एक तख्ती पर लिखा था,"मैं पूनम पांडे! मैं ज़िंदा हूं और इंडिया जीतने वाली है! #इंडियाहीजीतेगा।"
एक दूसरी तख्ती पर लिखा था,"मेरे विवाद भी पाकिस्तान की बल्लेबाजी से ज्यादा लंबे हैं! #इंडियाहीजीतेगा" वीडियो में हम देख सकते हैं कि सड़कों पर कुछ लोग पूनम को देखकर हैरान रह गए। वहीं कुछ लोगों ने उनके साथ मिलकर टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाने का काम किया।
रवीना टंडन ने लिखी अपनी बात
एक तरफ जहां पूनम ने हमेशा की तरह कुछ ड्रामा करके हलचल मचाने की कोशिश की, वहीं रवीना टंडन ने इस बारे में अपनी राय एक्स पर शेयर की। उन्होंने ट्वीट किया,"तो ठीक है, मैच शुरू हो गया है। मुझे उम्मीद है कि हमारी टीम काली पट्टी बांधकर खेलेगी और घुटने टेकेगी। जीत हासिल करने से पहले।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।