Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind VS Pak: भारत की पाकिस्तान पर जीत पर अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लिए लिखा लंबा नोट, कहा- हमारी बिटिया..

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sun, 23 Oct 2022 07:34 PM (IST)

    Ind VS Pak अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली के लिए एक लंबा नोट लिखा है। दरअसल क्रिकेटर विराट कोहली ने भारत को पाकिस्तान के साथ हुए मैच में जीत दिलाई है। उन्होंने एक शानदार पारी खेली है।

    Hero Image
    Ind VS Pak: अनुष्का शर्मा ने भारत की जीत पर उत्सव मनाया है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ind VS Pak: भारत ने T20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान ग्रुप मैच पाकिस्तान के खिलाफ जीत लिया है और ऐसा विराट कोहली की तूफानी पारी के कारण संभव हो पाया है। अब अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली के लिए एक लंबा नोट लिखा है। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पिछले 5 वर्षों से शादीशुदा है। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली के लिए एक लंबा नोट लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली ने T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली है

    दरअसल विराट कोहली ने रविवार को हुए T20 वर्ल्ड कप के इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच में धमाकेदार पारी खेली है। उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पाकिस्तान को मात दी है। उन्होंने ऐसा ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में किया है।

    यह भी पढ़ें: Diwali 2022: प्रियंका चोपड़ा, काजल अग्रवाल, सोनम कपूर व नयनतारा जैसे कलाकारों की बच्चों के संग होगी पहली दिवाली

    अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली को शाबाशी देते हुए नोट लिखा है

    अनुष्का शर्मा विराट कोहली को शाबाशी देते हुए लिखा है, 'तुम खूबसूरत हो, बहुत खूबसूरत हो, आपने आज सभी को खुश कर दिया, वह भी दिवाली की संध्या पर। आप बहुत शानदार हो, बहुत शानदार। मेरा प्यार। आपका विश्वास और जिद बहुत ही अद्भुत है।' इसके साथ उन्होंने कई तस्वीर शेयर की है। इसमें विराट कोहली जीत से उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी बिटिया भी टीवी देख रही है। वहीं अन्य फोटो में टीम को खुशी से झूमते हुए भी देखा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: शिव ठाकरे और शालीन भनोट के बीच हुईं लड़ाई, देखें वायरल वीडियो

    अनुष्का शर्मा और विराट कोहली शादी से पहले एक-दूसरे को डेट करते थे

    अनुष्का शर्मा ने यह भी कहा, 'मैंने अपने जीवन का सबसे बढ़िया मैच देखा है। हमारी बिटिया इसे समझने के लिए बहुत छोटी है लेकिन वह यह देख रही थी कि उसकी मां घर में यहां-वहां डांस कर रही है और चिल्ला रही है। एक दिन वह इस मैच को देखेगी, तब उसे समझ में आएगा।' अनुष्का और विराट कोहली शादी से पहले एक-दूसरे को डेट करते थे। मैच खत्म होने के बाद विराट ने अपने प्रशंसकों का आभार भी व्यक्त किया।

    comedy show banner
    comedy show banner