IND vs PAK 2023: पाकिस्तान पर भारत को मिली शानदार जीत, सनी देओल समेत खुशी में झूमे ये बॉलीवुड सितारे
India vs Pakistan आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी मात दे दी है। इस जीत का जश्न हर भारतवासी धूमधाम से मना रहा है। ऐसे में बॉलीवुड सितारे पाकिस्तान पर टीम इंडिया की इस जीत को लेकर कैसे खुशी जाहिर नहीं करते। हम आपको उन सेलेब्स के नाम बताने जा रहें हैं जिन्होंने भारत की जीत पर रिएक्ट किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ICC Cricket World Cup 2023 Ind vs Pak: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत बना पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला खेला गया। इस एकतरफा मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है।
पाकिस्तान पर मिली भारत (India vs Pakistan) की इस शानदार जीत को लेकर बॉलीवुड के तमाम फिल्मी सितारे सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर कर रहे हैं। आइए इस लेख में जानते हैं कि कौन-कौन से वो सेलेब्स हैं, जिन्होंने टीम इंडिया की जीत का जश्व मनाया है।
टीम इंडिया की जीत पर झूम ये फिल्मी सितारे
हमेशा से देखा गया कि भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबलों को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। इस बार भी वर्ल्ड कप 2023 के इस मैच के लिए सभी फिल्मी सितारे एक्साइटेड नजर आए।
इस बीच अब पाकिस्तान के खिलाफ मिली भारत की इस शानदार जीत को लेकर गदर 2 (Gadar 2) सुपरस्टार सनी देओल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में खुशी जाहिर की है। सनी ने लिखा है- गदर मचा दिया मेन इन ब्लू ने क्रिकेट के मैदान पर आज, पूरा भारत इस जीत को सेलिब्रेट करेगा। भारतीय टीम को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
सनी देओल के अलावा हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार अजय देवगन ने भारतीय टीम की बेहतरीन जीत को लेकर इंस्टा स्टोरी में रोहित शर्मा की फोटो शेयर कर लिखा है-
''सबसे शानदान बॉलिंग अटैक, सबसे शानदार बल्लेबाजी ऑर्डर, हमारे पास सब कुछ है। वर्ल्ड कप आ रहा है।'' अजय देवगन और सनी देओल के अलावा एक्ट्रेस शरवरी वाग जैसे तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने पाकिस्तान पर टीम इंडिया की इस जीत को लेकर हर्ष व्यक्त किया है।
पाकिस्तान को भारत ने चटाई धूल
वर्ल्ड कप 2023 के इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम इंडिया को 192 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे कप्तान रोहित शर्मा की 86 रनों की धमाकेदार पारी के बदौलत टीम इंडिया ने 7 विकेट रहते हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही एकदिवसीय वर्ल्ड कप इतिहास में टीम इंडिया ने 8वीं बार पाकिस्तान को मात देकर एक और अनोखा कीर्तिमान रच दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।