Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ 2023: टीम इंडिया की जीत पर अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली के लिए कही ये बात, इन सेलेब्स ने भी मनाया जश्न

    India vs New Zealand बीते दिन आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से करारी मात दी। इसके बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने विराट समेत टीम इंडिया की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए।

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Mon, 23 Oct 2023 11:18 AM (IST)
    Hero Image
    टीम इंडिया की जीत सेलेब्स ने जताई खुशी (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ICC Cricket World Cup 2023: बीते दिन यानी 22 अक्टूबर, 2023 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक धमाकेदार मैच देखने को मिला। इस मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर जीत हासिल की। इस मैच में विराट कोहली ने 95 रनों की पारी खेली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही टीम इंडिया के बाकि खिलड़ियों का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा। न्यूजीलैंड पर मिली इस शानदार जीत के बाद अनुष्का शर्मा से लेकर विक्की कौशल तक कई बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की और टीम की जीत का जश्न मनाया।

    अनुष्का शर्मा ने की पति विराट कोहली की तारीफ

    भारत और न्यूजीलैंड के मैच में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वह शतक बनाने से चूक गए। विराट की इस धमाकेदार पारी के बाद अब उनकी वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी अपना रिएक्शन दिया है। अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट कोहली के बैटिंग करते हुए वीडियो और फोटो शेयर किए। इसके साथ ही उन्होंने एक स्टोरी पर लिखा 'तुम पर हमेशा गर्व है'।

    इसके साथ ही एक्ट्रेस ने दूसरी स्टोरी पर विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें Storm chaser कहा और उसके साथ एक दिल वाली इमोजी भी बनाई। अब उनके पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं।

    इन सितारों ने भी की तारीफ

    इसके अलावा जल्द 'सैम बहादुर' में दिखाई देने वाले एक्टर विक्की कौशल ने भी इंस्टाग्राम पर मैच की दो तस्वीरें शेयर की। एक में विराट की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने खिलाड़ी को किंग दिखाया और दूसरी फोटो में विराट के साथ मोहम्मद शमी भी नजर आए।

    अनुपम खेर ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए लिखा 'और एक बार फिर भारत ने अपनी शानदार जीत दर्ज की। जय हिन्द जय भारत।

    इसके अलावा सुनील शेट्टी, रितेश देशमुख, करण वाही और आयुष्मान खुराना ने भी टीम की तारीफ की।