शादी की बात सुनकर जैकलीन फर्नांडिस को आ गया रोना, यह है पूरा मामला
जैकलीन जल्द सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' में दिखाई देंगी। यह सलमान खान के साथ उनकी दूसरी फिल्म होगी।
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में उनकी शादी के बारे में सवाल पूछे जाने पर नकली रोना रोने का नाटक किया। जैकलीन काफी चुलबुली और उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो अपने काम को एंजॉय करते हुए काम करती हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली से शादी की। इसके बाद से अलग-अलग इवेंट्स पर एक्ट्रेस से उनकी शादी को लेकर सवाल किए जा रहे हैं। एेसे में जब शादी को लेकर सवाल जैकलीन फर्नांडिस से किया गया तो उनका जवाब देने का अंदाज काफी दिलचस्प था। मुंबई में हुए कार्यक्रम में पत्रकारों से बात करते हुए जैकलीन ने नकली रोने का नाटक किया। जब उनसे पूछा गया कि इन दिनों शादियों का मौसम है और कई लोग शादी कर रहे हैं। इस पर अपनी बात रखते हुए पहले जैकलीन फर्नांडिस ने रोने का नाटक किया और फिर बाद में इस बारे में बताते हुए कहा, 'यह प्यार का मौसम है। जी हां ढेरों शादियां हो रही हैं। बहुत से लोग शादियां कर रहे हैं, जोकि एक शानदार बात है। इससे यह भी साबित होता है कि सभी के लिए आशाएं है।' आपको बता दें कि, जैकलीन जल्द सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' में दिखाई देंगी। यह सलमान खान के साथ उनकी दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले वह फिल्म 'किक' में सलमान खान के साथ काम कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: 'टाइगर ज़िंदा है' ने चौथे दिन हिला डाला Box Office, कटरीना को मिला करोड़ों का क्रिसमस गिफ़्ट
वैसे जैकलीन फर्नांडिस की पिछली फिल्म 'अ जेंटलमैन' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी। इस फिल्म में उनके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा की मुख्य भूमिका रही है। इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस ने जमकर एक्शन किया था। वही फिल्म 'रेस 3' में भी वह जमकर एक्शन करती नज़र आने वाली हैं, जिसका पहला शेड्यूल वह शूट कर चुकी हैं। इस साल जैकलीन जुड़वा 2 में भी नज़र आई थी जो बॉक्स अॉफिस पर सफल रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।