Akshay Kumar के साथ बच्चन पांडेय के सेट पर क्या कर रहे हैं शिखर धवन? वायरल तस्वीर पर फैंस ने किये कमेंट
क्रिकेटर शिखर धवन के साथ अक्षय की एक फोटो वायरल हो रही है जो शिखर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। अक्षय इस तस्वीर में बच्चन पांडेय के गेटअप में दिख रहे हैं जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि शिखर ने उनसे फ़िल्म के सेट पर मुलाकात की होगी।
नई दिल्ली, जेएनएन। अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फ़िल्म बच्चन पांडेय की शूटिंग कर रहे हैं। फ़िल्म में अक्षय का लुक बेहद अलग है। अब भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन के साथ अक्षय की एक फोटो वायरल हो रही है, जो शिखर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। अक्षय इस तस्वीर में बच्चन पांडेय के गेटअप में दिख रहे हैं, जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि शिखर ने उनसे फ़िल्म के सेट पर मुलाकात की होगी।
आपको याद होगा अक्षय ने गब्बर इज़ बैक शीर्षक से एक फ़िल्म में काम किया था, जो 2015 में आयी थी और संयोग से शिखर के साथ उन्हें गब्बर नाम से बुलाते हैं। बहरहाल, शिखर ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करके लिखा- आपसे मिलना हमेशा मज़ेदार होता है। मुलाक़ात बढ़िया रही। इस तस्वीर पर फैन कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा गब्बर से गब्बर की मुलाकात। वहीं, कई फैंस ने दिल की इमोजी बनाकर प्यार ज़ाहिर किया। तस्वीर में अक्षय कुमार सिर पर पीले रंग का कपड़ा बांधे हैं। दाढ़ी बढ़ी हुई है और कान में बाली नज़र आ रही है।
View this post on Instagram
बता दें, बच्चन पांडेय को फरहाद सामजी निर्देशित कर रहे हैं, जबकि साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर हैं। साजिद के साथ अक्षय की यह दसवीं फ़िल्म है। बच्चन पांडेय अगले साल 26 जनवरी पर रिलीज़ होगी। फ़िल्म में अरशद वारसी, कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडिस भी हैं। अक्षय ने कुछ दिनों पहले फ़िल्म से अपना लुक शेयर किया था, जिसमें वो काफ़ी अलग दिख रहे हैं। सिर पर वही कपड़ा बंधा है। एक आंख को पत्थर का दिखाया गया है।
View this post on Instagram
इस साल अक्षय कुमार की कई फ़िल्में रिलीज़ के लिए लाइन अप हैं, जिनमें सूर्यवंशी, अतरंगी रे, बेलबॉटम, पृथ्वीराज शामिल हैं। हालांकि, अभी तक उनकी किसी फ़िल्म की रिलीज़ डेट का एलान नहीं हुआ है। कुछ दिन पहले ख़बरें उड़ी थीं कि बेलबॉटम ओटीटी पर रिलीज़ हो सकती है, मगर इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।