Hate Story2 एक्ट्रेस Surveen Chawla की Pool Side Pics देख लोग बोले- आज फिर तुमपे...
सुरवीन ने अपनी शादी का खुलासा करके चौंका दिया था। उनकी शादी अक्षय ठक्कर से 2015 में हो चुकी थी जिसका खुलासा ट्विटर के ज़रिए दिसम्बर 2017 में किया था।
नई दिल्ली, जेएनएन। हेट स्टोरी 2 (Hate Story2) में अपनी सेंसुअस साइड दिखाने वाली एक्ट्रेस सुरवीन चावला (Surveen Chawla) फ़िलहाल पर्दे से दूर अपनी निजी ज़िंदगी को एंजॉय कर रही हैं। सुरवीन ने हाल ही में अपनी कुछ पूल साइड बिकिनी फोटो (Pool Side Bikini Photos) इंस्टग्राम पर पोस्ट की हैं, जिन्हें उनके फैंस ख़ूब पसंद कर रहे हैं।
सुरवीन की फोटो पर फ़ैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक फ़ैन ने लिखा है कि आज फिर तुमपे प्यार आया है। सुरवीन इसी साल अप्रैल में मां बनी थीं। उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था। सुरवीन उन एक्ट्रेसेज़ में गिनी जाती हैं, जिन्होंने प्रेग्नेंसी के बाद अपनी फिज़ीक को बहुत जल्द वापस पा लिया।
View this post on Instagram
Holier than thou....❤️ ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀ 📸 @iamkaranp ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀ ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀ ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
सुरवीन चावला सेक्रेड गेम्स 2 में नज़र आने वाली हैं। इस सीरीज़ के पहले सीज़न में उनका रोल ज़्यादा लम्बा नहीं था, मगर इस सीज़न में उनकी मौजदूगी रहेगी। उनके किरदार का नाम जोजो है।
View this post on Instagram
सुरवीन 2015 में पार्च्ड में नज़र आयी थीं। इस फ़िल्म में उनके काम की काफ़ी तारीफ़ हुई थी। 2014 की फ़िल्म हेट स्टोरी 2 में सुरवीन के किरदार को काफ़ी पसंद किया गया। ख़ासकर, फ़िल्म के गाने आज फिर तुमपे प्यार आया है में सुरवीन के अंदाज़ ने होश उड़ा दिये थे।
View this post on Instagram
सुरवीन ने अपनी शादी का खुलासा करके चौंका दिया था। उनकी शादी अक्षय ठक्कर से 2015 में हो चुकी थी, जिसका खुलासा ट्विटर के ज़रिए दिसम्बर 2017 में किया था।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।