सारा अली खान एक्स-बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन के साथ हुई स्पॉट, तस्वीरें हुई वायरल
Sara Ali Khan spotted with ex boyfriend Kartik Aryan एक फैशन शो में कार्तिक सारा का मनोबल बढ़ाने के लिए उनके भाई इब्राहिम खान के साथ भी नजर आए थेl ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस सारा अली खान शहर के सबसे चर्चित बॉलीवुड सेलेब्स में से एक हैं। दोनों ने अपने अफेयर के दौरान लगभग हर दिन सुर्खियां बटोरीं। अब जबकि दोनों का ब्रेकअप हो गया हैं, दोनों कलाकार लगातार मीडिया के स्कैनर में हैं और जब भी उन्हें एक साथ स्पॉट किया जाता है, तो उनकी तस्वीरें कुछ ही समय में इंटरनेट पर वायरल हो जाती हैं। कल सारा और कार्तिक को मैडॉक फिल्म्स के कार्यालय के बाहर स्पॉट किया गया और पपराज़ी उन्हें कैमरे में कैद करते नजर आए।
तस्वीरों में उन्हें एक-दूसरे को देखते हुए देखा जा सकता है और वे एक टक एक-दूसरे को निहारते नजर आए। दोनों को एक सीटिंग्स के लिए साथ आए थेl दोनों इम्तियाज अली की अगली फिल्म 'आज कल' में नजर आएंगेl यह फिल्म फरवरी में रिलीज होने वाली है।
View this post on Instagram
कार्तिक ने नेवी ब्लू ब्लेज़र, पैंट और स्नीकर्स के साथ वाइट शर्ट पहन रखा था। जबकि सारा व्हाइट एथनिक आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही हैं और उन्होंने कोई मेकअप नहीं किया था। काम के मोर्चे पर ’आज कल’ के बाद सारा को वरुण धवन के साथ कुली नंबर 1 के रीमेक में देखा जाएगा। दूसरी ओर कार्तिक जान्हवी कपूर के साथ 'दोस्ताना 2' और कियारा आडवाणी के साथ 'भूल भुलैया 2' में दिखाई देंगेl कार्तिक और सारा के अफेयर ने कई सुर्खियां बटोरी थीl
View this post on Instagram
यहां तक की एक फैशन शो में कार्तिक सारा का मनोबल बढ़ाने के लिए उनके भाई इब्राहिम खान के साथ भी नजर आए थेl इस फैशन शो में सारा अली खान रैंप वाक कर रही थीl सारा अली खान कार्तिक आर्यन के साथ लखनऊ की गलियों में घूमते हुए भी नजर आई थीl यहां कार्तिक अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थेl जबकि सारा उनसे मिलने चली आई थींl इसके बाद दोनों को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट किया गया थाl

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।