Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanjay Dutt की पत्नी Manyata Dutt बच्चों संग गई घूमने, देखिए लेटेस्ट तस्वीरें

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Tue, 23 Jul 2019 11:11 AM (IST)

    In pics Sanjay Dutt की पत्नी Manyata Dutt एक बार फिर बच्चों के साथ आउटिंग करती स्पॉट की गईं। देखिए नई तस्वीरें।

    Sanjay Dutt की पत्नी Manyata Dutt बच्चों संग गई घूमने, देखिए लेटेस्ट तस्वीरें

    नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेता Sanjay Dutt की पत्नी Maanayata Dutt सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वे अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी पोस्ट शेयर करती रहती हैं। उन्हें बच्चों के साथ भी शॉपिंग करते हुए और आउटिंग करते हुए कई बार देखा गया है। हाल ही में कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वे अपने दोनों बच्चों के साथ एक बार फिर नजर आई हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त अक्सर खबरों में रहती हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी मान्यता की अच्छी फैन फॉलोविंग भी है। मान्यता को हाल ही में मुंबई में अपने बच्चों के साथ धूमते हुए स्पॉट किया गया। सोमवार को मान्यता की तस्वीरें अपने दोनों बच्चों संग कुछ इस अंदाज में कैमरे में कैद हुईं जो आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं। 

    मान्यता के साथ उनके दोनों बच्चे बेटा शाहरान और बिटिया इकरा भी नज़र आ रहे हैं। मान्यता अक्सर सोशल मीडिया पर भी अपने दोनों बच्चों के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।  

    मान्यता ने येलो कलर की ड्रेस पहनी है। मान्यता की अगर इंस्टाग्राम को देखेंगे तो यह पता चलता है कि वे काफी स्टाइलिश हैं और उनका फैशन सेंस यूनीक है। 

    मान्यता की बेटी के हाथ में कैरी बैग है जिससे लग रहा है कि मॉम ने उनको शॉपिंग करवाई है। 

    इन दिनों फिल्म प्रोड्यूस करने को संजय और मान्यता खबरों में बने हैं। वजह यह है कि संजय दत्त की संजय एस दत्त प्रोडक्शंस कंपनी मराठी फिल्म को बना रही है। खास बात यह है कि फिल्म को प्रोड्यूस संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त (Maanayata Dutt) कर रही हैं। इस फिल्म में दीपक डोबरियाल और नंदिता पाटकर अहम भूमिका निभाएंगे। निर्देशन राज आर गुप्ता करेंगे। फिल्म इस साल 2 अगस्त को रिलीज होगी जिसका टीजर और ट्रेलर दर्शकों के सामने आ चुका है।

    मान्यता दत्त ने हाल ही में इसको लेकर जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इसमें फिल्म का पोस्टर और बायो में टीजर की लिंक को शेयर किया था। 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Here it is, the most awaited trailer of our 1st Marathi film 'Baba'. #BabaTrailer Out Now: Link In Bio #BabaOn2Aug Directed By: @picturewalaraj Produced By : @sanjaysduttprod @bluemustangcreations Story & Screenplay: @manishchalchitra #DeepakDobriyal @mi_nandita @abhijeetkhandkekar @spruhavarad @shaileshdatar @jaywantwadkar @chittaranjangiri1006 @aaryan_Menghji @jayantgadekarofficial @duttsanjay @Sandy_Bhargava @abhijitchawathe @nh_studioz #NarendraHirawat @ashok.subhedar @bhaarti_subhedar @tejasdeoskar @arjunsorte @jitendra1700 @ohardikar #RohanRohan @Ro_prads @rohangoks @aasif_pathan @Nutcase19 @rajshrimarathi @zeemusicmarathi @vizualjunkies Follow us on: Facebook: @SanjaySDuttProd Twitter: @SanjaySDuttProd

    A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on

    comedy show banner
    comedy show banner