Nargis Dutt के बर्थडे पर भावुक हुए संजय दत्त, फैमिली फोटो शेयर कर लिखा- 'आप जैसे कोई नहीं है मां'
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारों में से एक दिवंगत एक्ट्रेस नरगिस दत्त की आज बर्थ एनिवर्सरी है। आज भले ही वह हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वह हमेशा ही अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती के चलते लोगों के दिलों पर राज करती हैं।

नई दिल्ली,जेएनएन। हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारों में से एक दिवंगत एक्ट्रेस नरगिस दत्त की आज बर्थ एनिवर्सरी है। आज भले ही वह हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वह हमेशा ही अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती के चलते लोगों के दिलों पर राज करती हैं। उन्होंने अपने करियर में कई आइकॉनिक फिल्में दी हैं जो आज भी बड़े ही शाना से देखी जाती हैं। नरगिस न सिर्फ अपने प्रोफेशनल लाइफ के चलते चर्चा में रहीं, बल्कि वह अपनी निजी जिंदगी के चलते भी खूब सुर्खियों में रहीं। आज यानी अगर नरगिस हमारे बीच होती तो वह अपना 92वां बर्थ-डे सेलिब्रेट करतीं। इस खास दिन पर मां को याद करते हुए एक्टर संजय दत्त ने एक अनसीन तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ ही वह भावुक होते नजर आए।
नरगिस दत्त की बर्थ एनिवर्सरी पर संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद खास तस्वीर शेयर की है। इन ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में संजय का पूरा परिवार एक ही फ्रेम में नजर आ रहा है। इसमें संजय दत्त के साथ उनकी दोनों बहनें, पिता सुनील दत्त और मां नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों नरगिस अपने पति और बच्चों के संग मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं। सभी एक साथ बेहद खुश दिख रहे हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वहीं इस पर कमेंट कर लगातार फेंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए संजय दत्त ने कैप्शन में लिखा, 'तुम्हारे जैसा और कोई नहीं है... जन्मदिन मुबारक हो मां।' यहां देखें नरगिस की खास तस्वीरें...
नरगिस दत्त ने अपने करियर की बात करें तो उन्होंने बतौर बाल कलाकार साल 1935 में आई फिल्म 'तलाश-ए-हक' अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। इसे बाद उन्होंने साल 1949 में महबूब खान की फिल्म 'अंदाज' से बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया था। उन्होंने अपने फिल्मी सफर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं और खुद को बुलंदियों पर पहुंचाया। लेकिन शायद किस्तम को कुछ और ही मंजूर था। 3 मई, 1981 कैंसर जैसी घातक बीमारी की वजह से वह इस दुनिया को अलविदा कह गईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।