Sana Khan Quits Bollywood: सना ख़ान ने इंस्टाग्राम से डिलीट कीं अपनी सारी हॉट फोटोज़, अब दिखती हैं सिर्फ हिजाब में, देखें तस्वीरें
‘बिग बॉस’ फेम और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सना ख़ान के एक फैसले ने उनके फैंस को शॉक्ड कर दिया है। जिस फिल्म इंडस्ट्री में नाम और शोहरत पाने के लिए लोग तरसते हैं और सालों इसका इंतज़ार करते हैं सना ख़ान ने उस इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। ‘बिग बॉस’ फेम और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सना ख़ान के एक फैसले ने उनके फैंस को शॉक्ड कर दिया है। जिस फिल्म इंडस्ट्री में नाम और शोहरत पाने के लिए लोग तरसते हैं और सालों इसका इंतज़ार करते हैं, सना ख़ान ने उस इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है। जी हां, कभी सलमान ख़ान के साथ काम कर चुकीं सना ख़ान ने एक्टिंग की दुनिया को छोड़ इस्लाम की दुनिया को अपना लिया है। सना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी।
सना के अचानक लिए गए इस फैसले से कोई हैरान है। इतना ही नहीं इस फैसले को लेने के साथ ही सना ने अपनी सारी हॉट फोटोज़ को इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दिया है। सना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हॉट फोटोज़ अक्सर इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती थीं, लेकिन अब अगर आप उनका इंस्टाग्राम देखें तो आपको सना की एक भी हॉट फोटो नहीं मिलेगी। अब हर फोटो में सना सिर्फ हिजाब में या सिर पर दुपट्टा ओढ़े नज़र आ रही हैं।
View this post on Instagram
सना के इंस्टाग्राम से ये साफ समझ आ रहा है कि अब वो पूरी तरह इस्लाम के रास्ते को अपना चुकी हैं। सना खान से पहले 'दंगल' एक्ट्रेस जायरा वसीम भी फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं। उन्होंने भी ऐसी ही वजह के चलते बॉलीवुड का अपना सफर खत्म किया है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Life is a journey From Allah To Allah . . . . #sanakhan #thoughtoftheday
View this post on Instagram
आपको बता दें कि सना खान ने फिल्म 'यही है हाई सोसायटी' से साल 2005 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा वह 'बॉम्बे टू गोवा', 'धन धना धन गोल', 'हल्ला बोल', 'जय हो', 'वजह तुम हो' जैसी फिल्मों में नजर आईं। वहीं सना हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।