Salman Khan Ganpati Visarjan Pics: सलमान खान, यूलिया वंतूर और जैकलीन फर्नांडीज गणेश विसर्जन में आए नजर, देखें तस्वीरें
Salman Khan Ganpati Visarjan Pics इस अवसर पर अलवीरा सौतेली मां हेलेन पिता सलीम खान भाई अरबाज और प्रेमिका जॉर्जिया एंड्रियानी सहित परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे
नई दिल्ली, जेएनएनl सलमान खान, उनकी अफवाह प्रेमिका यूलिया वंतूर, जैकलीन फर्नांडीज और डेज़ी शाह सहित कुछ मित्रों ने रविवार को सोहेल खान के आवास पर गणपति समारोह में भाग लिया। बॉलीवुड कलाकारों और सलमान खान के परिवार के अन्य सदस्यों को शनिवार को गणेश चतुर्थी शुरू होते ही भगवान गणेश का स्वागत करते देखा गया था। सलमान के साथ रुमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी थी।
सलमान ने लैवेंडर कलर की शर्ट और काली पैंट पहन रखी थी, वहीं यूलिया हल्के हरे रंग के सूट में थी। कोरोना वायरस महामारी के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करने के लिए सलमान मीडिया को इशारा भी कर रहे थे। सलमान के बहनोई और अभिनेता आयुष शर्मा ने भी पपराज़ी को फोटो के लिए पोज़ दिया।
View this post on Instagram
जहां जैकलीन को हरे रंग के कुर्ते सलवार में अपनी कार में देखा गया, वहीं डेजी शाह को नीले और सफेद रंग के परिधान में देखा गया। सोहेल की पत्नी सीमा खान और अलवीरा खान की बेटी अलिज़ेह भी देखी गईं।
View this post on Instagram
इससे पहले अलवीरा के पति अतुल अग्निहोत्री ने इंस्टाग्राम पर गणेश आरती का एक वीडियो शेयर किया था। इसमें सलीम खान, सलमा खान, हेलेन, सलमान, सोहेल और अरबाज खान आरती करते हुए नजर आए थे।
View this post on Instagram
जहां अर्पिता ने बेटे अहिल और सलमान ने साथ आरती की थी, वहीं उनके पति आयुष ने बेटी आयत के साथ आरती की थी।
View this post on Instagram
अर्पिता ने इंस्टाग्राम पर अपने दो बच्चों के साथ एक मनमोहक तस्वीर भी शेयर की थी। आयुष ने गणेश की मूर्ति के सामने बैठे दोनों बच्चों की दो तस्वीरें भी साझा कीं। यह उनकी बेटी आयत का पहला गणपति उत्सव है। शनिवार को अर्पिता को ट्रक से अपने हाथों में गणेश की मूर्ति को सोहेल के घर के अंदर ले जाते हुए देखा गया।
View this post on Instagram
इस अवसर पर बहन अलवीरा, सौतेली मां हेलेन, पिता सलीम खान, भाई अरबाज और प्रेमिका जॉर्जिया एंड्रियानी सहित परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे। अभिनेता डेज़ी शाह और गायक कमाल खान को भी देखा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।