Aalia Furniturewalla Photos: मां पूजा बेदी की तरह ही ग्लैमरस और हॉट हैं आलिया, 'जवानी जानेमन' से कर रहीं डेब्यू
Pooja bedi Daughter Alaia सैफ अली खान और तब्बू स्टारर फिल्म जवानी जानेमन का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। ट्रेलर काफी एंटरटेनिंग है।
नई दिल्ली, जेएनएन। सैफ अली खान और तब्बू स्टारर फिल्म 'जवानी जानेमन' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। ट्रेलर काफी एंटरटेनिंग है। तब्बू और सैफ करीब 20 साल बाद इस फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं, और ट्रेलर में दोनों की काफी कूल लग रहे हैं। लेकिन इस फिल्म में एक खास बात और है, वो ये कि 'जवानी जानेमन' से पूजा बेदी की बेटी आलिया (Aalia Furniturewalla) बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही आलिया को लेकर चर्चा भी शुरू हो गई है।
फिल्म में आलिया, सैफ और तब्बू की बेटी का किरदार निभाने जा रही हैं जो अपने मां-बाप से अलग रहती है।लेकिन बाद में उन्हें मिलाने की कोशिश करती है। ट्रेलर में आलिया काफी कूल और हॉट लग रही हैं। वैसे ट्रेलर में वो जितनी हॉट लग रही हैं असल जिंदगी में भी वो उतनी ही हॉट हैं।
आलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपनी एक से बढ़कर एक फोटो वो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। अगर आप आलिया का इंस्टाग्राम देखेंगे तो आपको पता चलेगा की आलिया भी अपनी मां पूजा बेदी की तरह काफी मैंटेन और हॉट हैं। हालांकि वो अपनी एक्टिंग से कितनों का दिल जीत पाएंगी ये फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन ट्रेलर से तो आलिया ने लोगों का दिल जीत लिया है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Back when it was warm and I didn't look like this emoji 👱🏾 . . . . . Photo by📷: @bascketcase
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Go green😉🌿 ——— Photographed by @rahuljhangiani Styled by @tanghavri Hair & Make up by @akgunmanisali
View this post on Instagram
View this post on Instagram
⚡️⚡️⚡️ Photo by @rishamkbawaphotography Make up by @anumariyajose Hair by @iosiswellness
View this post on Instagram
Photo by @avigowariker Styled by @nehatham Hair by @ayeshadevitre Make up by @teasemakeup ❤️❤️❤️
View this post on Instagram
क्या है जवानी जानेमन की कहानी :
फिल्म में आलिया के पापा यानी सैफ अली खान 40 साल के ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं, जिसे शादी के नाम से भी नफरत है, उसका मानना है कि मर्द तभी तक शेर होता है, जब तक वो अकेला रहता है। लेकिन उनकी जिंदगी में उस वक्त ट्विस्ट आता है जब उनके सामने आती है उनकी 21 साल की बेटी। और यहीं से शुरू होती है सैफ की जिंदगी में उथल-पुथल। फिल्म में तब्बू भी लीड रोल में हैं जो सैफ की पत्नी का किरदार निभा रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।