Kanika Dhillon Himanshu Sharma Engaged: 'रांझणा' के लेखक हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों ने की सगाई, देखें तस्वीरें
Kanika Dhillon Himanshu Sharma Engaged कनिका ढिल्लों की इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार उनकी सगाई नवम्बर में एक निजी समारोह में हुई थी। कनिका ने अपनी बहन के साथ शेयर की तस्वीर के साथ लिखा- नवम्बर में सब कुछ पीला था। नवम्बर की यादें।

नई दिल्ली, जेएनएन। आनंद एल राय की फ़िल्म रांझणा समेत कई बेहतरीन फ़िल्मों के लेखक हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों ने सगाई कर ली है। कनिका भी फ़िल्म राइटर हैं और मनमर्ज़ियां और जजमेंटल है क्या जैसी फ़िल्में लिख चुकी हैं। दोनों ने सोशल मीडिया के ज़रिए तस्वीरों के साथ अपनी सगाई का खुलासा किया।
कनिका ढिल्लों की इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, उनकी सगाई नवम्बर में एक निजी समारोह में हुई थी। कनिका ने अपनी बहन के साथ शेयर की तस्वीर के साथ लिखा- नवम्बर में सब कुछ पीला था। नवम्बर की यादें। कनिका ने शाह रुख़ ख़ान की फ़िल्म रा.वन के लिए स्क्रीनप्ले और डायलॉग लिखे थे। इसके बाद अनुराग कश्यप निर्देशित मनमर्ज़ियां, अभिषेक कपूर की केदारनाथ, प्रकाश कोवलमुडी निर्देशित जजमेंटल है क्या और नेटफ्लिक्स की गिल्टी के संवाद और स्क्रीनप्ले लिखा था। कनिका की आने वाली फ़िल्मों में हसीन दिलरुबा है, जिसमें तापसी पन्नू लीड रोल निभा रही हैं।
View this post on Instagram
कनिका ने कुछ और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं, जिनमें वो हिमांशु और परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ दिख रही हैं। इन तस्वीरों पर तापसी समेत कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया है।
View this post on Instagram
हिमांशु फ़िल्म इंडस्टरी के जाने-माने लेखक हैं, जिनके नाम कई बेहतरीन फ़िल्में हैं। हिमांशु आनंद एल राय की फ़िल्म तनु वेड्स मनु से चर्चा में आये थे, जिसमें कंगना रनोट ने मुख्य भूमिका निभायी थी। इस फ़िल्म के संवाद बहुत लोकप्रिय हुए थे, मगर 2013 में आयी रांझणा के बाद हिमांशु को बड़ी पहचान मिली। इस फ़िल्म से धनुष ने बॉलीवुड डेब्यू किया था।
सोनम कपूर फीमेल लीड में थीं, जबकि स्वरा भास्कर और अभय देओल सहयोगी भूमिकाओं में थे। इस फ़िल्म के संवाद भी काफ़ी लोकप्रिय रहे। शाह रुख़ ख़ान की ज़ीरो भी हिमांशु ने ही लिखी। अब आनंद एल राय के निर्देशन में ही बन रही अतरंगी रे उनकी अगली फ़िल्म है, जिसमें अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली ख़ान मुख्य किरदारों में हैं। इस बीच हिमांशु ने फ़िल्मों का निर्माण भी शुरू किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।