Mithun Chakraborty की बेटी दिशानी चक्रवर्ती हैं काफ़ी स्टाइलिश, बॉलीवुड डेब्यू से पहले इन शॉर्ट फ़िल्मों में कर चुकी हैं एक्टिंग
बॉलीवुड में एक और स्टार डॉटर अपनी बारी का इंतज़ार कर रही है। यह हैं हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी चक्रवर्ती। दिशानी सोशल मीडिया में काफ़ी सक्रिय हैं और अक्सर अपनी स्टाइलिश तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। करण जौहर ने हाल ही में संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर को बॉलीवुड में लॉन्च करने का एलान किया था। शनाया की डेब्यू फ़िल्म जुलाई में शुरू होगी। हालांकि, इस घोषणा के बाद करण और शनाया की सोशल मीडिया में काफ़ी ट्रोलिंग हुई थी। इस साल सुनील शेट्टी के बेटे अहान भी तड़प से बॉलीवुड इनिंग शुरू कर रहे हैं।
बॉलीवुड में एक और स्टार डॉटर अपनी बारी का इंतज़ार कर रही है। यह हैं हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी चक्रवर्ती। दिशानी सोशल मीडिया में काफ़ी सक्रिय हैं और अक्सर अपनी स्टाइलिश तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। उनके डेब्यू को लेकर चर्चा चलती रही है, मगर तय कुछ नहीं है। बहरहाल, यहां हम आपको दिशानी के बारे में बता रहे हैं।
View this post on Instagram
मिथुन के तीन बेटे और एक बेटी है। बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती (मिमोह) कुछ बॉलीवुड फ़िल्मों में काम कर चुके हैं, मगर उन्हें सफलता नहीं मिली। वहीं, छोटे बेटे नमाशी चक्रवर्ती बैड बॉयज़ फ़िल्म से अपनी अभिनय की पारी शुरू होने का इंतज़ार कर रहे हैं। यह फ़िल्म रिलीज़ के लिए तैयार है। तीसरे बेटे ऊष्मी चक्रवर्ती फ़िल्ममेकिंग में दिलचस्पी रखते हैं। इन सभी की लाड़ली हैं दिशानी।
View this post on Instagram
मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, दिशानी को 90 के दशक में मिथुन और योगिता बाली ने गोद लिया था। दिशानी ने न्यूयॉर्क एकेडमी से एक्टिंग की पढ़ाई की है।
View this post on Instagram
दिशानी के फ़िल्मों में आने में अभी वक़्त है, मगर अभिनय में उनका डेब्यू हो चुका है।
View this post on Instagram
2017 में भाई ऊष्मी की शॉर्ट फ़िल्म होली स्मोक में दिशानी काम कर चुकी हैं। अंग्रेज़ी भाषा में बनी इस फ़िल्म में दिशानी ने मानसिक रोग से ग्रस्त लड़की का किरदार निभाया था। इस फ़िल्म में महाअक्षय और नमाशी ने भी रोल निभाये थे। इनके अलावा शॉर्ट फ़िल्मों अंडरपास और सब्टल एशियन डेटिंग में भी दिशानी ने काम कर चुकी हैं।
View this post on Instagram
अगर दिशानी के इंस्टाग्राम एकाउंट को देखें तो उनके लगभग 80 हज़ार फॉलोअर्स हैं। कई तस्वीरों में दिशानी काफ़ी स्टाइलिश और गर्ल नेक्स्ट डोर वाले अंदाज़ में दिख रही हैं। वहीं, मिथुन की बात करें तो वेटरन एक्टर इन दिनों पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन की है और पार्टी के लिए चुनाव में प्रचार करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।