Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ira Khan Kitchen Pics: आमिर खान की बेटी इरा को आई किचन की याद, शेयर की दिलचस्प तस्वीरें

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 27 Sep 2020 07:30 AM (IST)

    Ira Khan Kitchen Pics इरा सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर फेमस हैंl वह अक्सर अपने फैंस के लिए वर्कआउट वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती है। काम के मोर्चे पर इरा खान ने अपने निर्देशन की शुरुआत यूरिपाइड्स मेडिया के नाट्य रूपांतरण के साथ की हैंl

    तस्वीर में इरा खान को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक कॉफी केक को पकाते हुए खुद की एक पुरानी तस्वीर शेयर की हैंl साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह फोटो कोरोना के पहले की है। उन्होंने केक के साथ खुद की दो तस्वीरें शेयर करते हुए कहा है, 'जब मैं रसोई में जाती थी, तो कभी-कभार केक बेक करती थी ...'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली तस्वीर में इरा को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता हैl वह कॉफी केक बैटर से भरे कांच के कटोरे को पकड़े हुए खड़ी है। अगली तस्वीर में वह पूरे समर्पण के साथ मिश्रण को बेकिंग ट्रे में डालती हुई नजर आ रही हैं। इरा सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर फेमस हैंl वह अक्सर अपने फैंस के लिए अपने वर्कआउट वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Back when the only time I entered the kitchen was to bake the occasional coffee cake... . . . #cake #coffeecake #bake #precovid19 #domesticated

    A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

    पूर्व पत्नी रीना दत्ता के साथ आमिर खान के दो बच्चों में वह छोटी है। काम के मोर्चे पर इरा खान ने अपने निर्देशन की शुरुआत यूरिपाइड्स मेडिया के नाट्य रूपांतरण के साथ की, इसमें हेज़ल कीच को टाइटैनिक भूमिका में दिखाया गया था, इस प्ले का पिछले साल दिसंबर में प्रीमियर हुआ था।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    I can hold it for long enough for @nupur_shikhare to leave the frame while someone clicks the picture. That's about it. But baby steps, right? . . . #workinprogress #handstand #handstandpractice #withaview #valley #pointyourtoes

    A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

    हाल ही में इरा ने सभी वर्कआउट को रोक कर पंचगनी में एक साफ सुथरे हैंडस्टैंड को कर प्रशंसकों को खौफ में डाल दिया था। सुरम्य घाटी में इरा का सहज एथलेटिक स्टंट सभी के लिए प्रेरणा है, जो हमें करने के लिए प्रेरित करता है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इरा ने प्रशंसकों को अपने गहन कसरत सत्र की एक झलक भी दी।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Feeling blue? . . . 📸 @indian_directographer #throwback #throwbackthursday #blue #wordassociation #lights

    A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

    तस्वीर में उन्हें एक स्वेटशर्ट और मिनी शॉर्ट्स में देखा जा सकता है, जो अपने हाथों पर शरीर के वजन को संतुलित कर उल्टे खड़ी है। हरी-भरी पहाड़ियों, नदी और झोंके और बादलों की पृष्ठभूमि ने फोटो में और रंग भर दिया है। इरा ने तस्वीर को कैप्शन दिया, 'मैं इसे छोड़ने पर काफी लंबे समय तक खड़ी रह सकती हूं, जब तक कि कोई तस्वीर न क्लिक कर लें। यह बेबी स्टेप्स हैl

    comedy show banner