ऋतिक रोशन ने पहली बार अपनी कज़िन पश्मीना से मिलवाया, बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी पूरी
Hrithik Roshan Introduces His Cousin Pashmina ऋतिक ने पश्मीना की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर कीं। बहन के लिए उनके जज़्बात हर लफ़्ज़ से रिस रहे हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी सिनेमा में रोशन परिवार का लम्बा योगदान है। चाहे वो बेहद कामयाब संगीत निर्देशक रोशन हों या उनके बेटे राकेश रोशन और राजेश रोशन या फिर हैंडसम हंक ऋतिक रोशन। अब रोशन परिवार का एक और सदस्य हिंदी सिनेमा में अपनी पारी शुरू होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है।
यह हैं ऋतिक रोशन की कज़िन पश्मीना रोशन। पश्मीना ऋतिक के चाचा राजेश रोशन की बेटी हैं। राजेश ख़ुद सफल संगीतकार रहे हैं और राकेश रोशन के साथ कई फ़िल्मों में यादगार संगीत दिया है। अब बारी पश्मीना की है तो उन्हें सोशल मीडिया में इंट्रोड्यूस करने का बीड़ा ख़ुद ऋतिक ने उठाया।
ऋतिक ने पश्मीना की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर कीं, साथ में लिखा एक बड़ा-सा नोट, जिसमें बहन के लिए उनके जज़्बात हर लफ़्ज़ से रिस रहे हैं। ऋतिक के नोट का हिंदी अनुवाद-
''पश्मीना, तुम पर गर्व है। तुम बेहद ख़ास शख़्सियत और असाधारण हुनर वाली हो। तुम्हारी चमक और गर्मजोशी माहौल को रोशन कर देती है। कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि तुम यह जादू लाती कहां से हो, लेकिन हर बार मैं भगवान को तुम्हें हमारे यहां भेजने के लिए शुक्रिया कहता हूं। तुम्हें पाना हमारी ख़ुशनसीबी है और मुझे यक़ीन है कि दुनिया भी बहुत जल्द कुछ ऐसा ही महसूस करने वाली है।
ऐसा इसलिए नहीं कि तुम सबसे मज़ेदार शख़्स हो, इसलिए भी नहीं कि तुम अपनी उम्र से अधिक समझदार हो, इसलिए भी नहीं कि तुम बहुत अच्छी दिखती है, बल्कि इसलिए क्योंकि बिना किसी को जज किये तुम जो संवेदनशीलता दिखाती हो, वो तुम्हें गढ़ता है। फ़िल्में हों या ना हों... तुम सितारा हो। और मैं तुम्हें प्यार करता हूं।''
View this post on Instagram
बता दें कि 2019 में पश्मीना के बारे में ख़बरें आयी थीं कि वो जल्द बॉलीवुड में अपनी अदाकारी की पारी शुरू कर सकती हैं। मुंबई मिरर में आयी रिपोर्ट के मुताबिक, पश्मीना को होम प्रोडक्शन के बजाए किसी बाहरी बड़े बैनर से लॉन्च करवाने की तैयारी चल रही है। ख़ुद ऋतिक रोशन पश्मीना की लॉन्चिंग की तैयारियों पर नज़र रखे हुए हैं।
पश्मीना थिएटर कलाकार हैं। उन्होंने जेफ गोल्डबर्ग के The Importance Of Being Earnest प्रोडक्शन में भाग लिया था। उन्होंने कई जाने-माने थिएटर कलाकारों से ट्रेनिंग ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।