Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sapna Choudhary In Saree : ब्लू साड़ी में सपना ने दिखाई अदाएं, कहा- ‘मुझे खुद से प्यार है’

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Tue, 17 Dec 2019 03:23 PM (IST)

    Sapna Choudhary In Saree हरियाणवी डांसर सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सपना आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी नई-नई तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।

    Sapna Choudhary In Saree : ब्लू साड़ी में सपना ने दिखाई अदाएं, कहा- ‘मुझे खुद से प्यार है’

    नई दिल्ली, जेएनएन। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी  सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सपना आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी नई-नई तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में डांसर ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की हैं जिनमे वो ब्लू कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं। सपना ने अपनी पांच फोटो शेयर की हैं, और हर फोटो में वो अलग पोज़ दे रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लू साड़ी के साथ सपना ने अपने बालों को बांधा हुआ है, वहीं ज्वैलिरी में सिर्फ एक नैकलेस पहना है। इन फोटोज़ के साथ सपना ने अपने लिए प्यार भी ज़ाहिर किया है। फोटोज़ शेयर करते हुए सपना ने लिखा, 'मैं खुद से प्यार करती हूं'।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    I love myself.........❤️ #interview #interviewoutfit #desiqueen #beingdesi #loveyourself #thankgod #positivevibes #thaknamnahai😆😆

    A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

    वैसे आपको ये बात तो पता होगी ही कि सपना अब मनोरंजन की दुनिया के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। कुछ वक्त पहले ही सपना ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है। हाल ही में सपना ने झारखंड की जामा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेश मुर्मू के लिए रोड शो भी किया था।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Fall in love with taking care of yourself MIND . BODY . SPIRIT ..............! styling @sitara_by_kim_joshi #loveyourself #fitness #thankgod #positivevibes #desiqueen #thaknamnahai😆😆

    A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

    सपना के फोटोज़ के अलावा उनके डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल होते हैं। सपना भले की आज बड़ी सेलिब्रिटी बन गई हों, लेकिन वो अब भी जमीन से जुड़ी हुई हैं और अक्सर प्रोग्राम्स में परफॉर्म करते नजर आ जाती हैं। सपना के लिए लोगों की दीवानगी का आलम ये है कि वो जहां भी परफॉर्म करने जाती हैं वहां उनकी एक झलक देखने के लिए लोग पागल हो जाते हैं। कई बार तो उनके शोज़ में भगदड़ तक मच जाती है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    कौन है जिसमें कमी नहीं हैं, आसमाँ के पास भी ज़मीं नही हैं । stylish @sitara_by_kim_joshi #loveyourself #takecare #thankgod #positivevibes #workholic #fitness #desilook❤️ #desiqueen #thaknamnahai😆😆

    A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on