Happy Birthday SRK: शाहरुख़ खान बेटी सुहाना खान से शेयर करते हैं 'कूल बांड', देखें तस्वीरें
Happy Birthday SRK पिता के तौर पर शाहरुख़ खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ खास बांड शेयर साझा करते हैं।
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता शाहरुख खान भले ही दुनिया के लिए बॉलीवुड के अभिनेता हों लेकिन अपने परिवार में वह अपनी पत्नी गौरी के लिए एक प्यारे पति हैं और अपने तीन बच्चों आर्यन, अबराम और सुहाना के पिता हैं। वह अपनी बेटी सुहाना से बहुत प्यार करते है। शाहरुख खान के जन्मदिन के अवसर पर हम पिता-बेटी की जोड़ी की कुछ खास तस्वीरों को लेकर आए है, जो इन दोनों के बांड को दर्शाता हैं। शाहरुख खान अपने सभी तीन बच्चों को समान रूप से मानते हैं लेकिन एक पिता के तौर पर वह अपनी बेटी के साथ खास बांड शेयर करते हैं।
शाहरुख ने सुहाना के साथ अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फोटो में वह सुहाना के माथे पर एक किस करते देखें जा सकते है, जबकि सुहाना मुस्कुरा रही है।
View this post on Instagram
शाहरुख ने सुहाना के सभी स्कूल और कॉलेज के कार्यक्रमों में शामिल होने का नियम बनाया है और सुहाना भी हमेशा अपने पिता का समर्थन करती देखी जाती है। एक तस्वीर में सुहाना शाहरुख़ खान की ओर देख रही है और 20-20 सीरीज में वह क्रिकेट टीम का समर्थन कर रही है। सफ़ेद टॉप पहने सुहाना सुंदर लग रही है।
View this post on Instagram
बाप-बेटी की जोड़ी इन तस्वीरों में मनमोहक लग रही है। जहां सोशल मीडिया शाहरुख खान और सुहाना की तस्वीरों से भरा पड़ा है, वहीं एक उनकी सेल्फी भी है, जिस पर भी सभी का ध्यान जाता है। शाहरुख़ और सुहाना दोनों अपनी सेल्फी के लिए जाने जाते हैं। एक तस्वीर में शाहरुख़ और सुहाना को पोज करते हुए देखा जा सकता है। इसमें सुहाना और शाहरुख़ स्टाइलिश शेड्स में कूल लग रहे हैं।
View this post on Instagram
शाहरुख़ खान बॉलीवुड के अभिनेता है और वह आज अपना 54 वां जन्मदिन मना रहे हैंl इस मौके पर उनकी आगामी फिल्म की घोषणा होने की भी आशाएं हैंl
View this post on Instagram
शाहरुख़ खान पिछली बार फिल्म जीरो में नजर आए थेl जो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली थींl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।