Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gauahar Khan Mehndi Ceremony: अपनी मेहंदी सेरेमनी में गौहर ख़ान ने पहना 4 साल पुराना सूट, जानें क्यों?

    बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस फेस गौहर ख़ान और म्यूज़िक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे ज़ैद दरबार की शादी में बस एक दिन बाकी है। 25 दिसंबर को दोनों का निकाह होना है उससे पहले दोनों की शादी की रस्में चल रही हैं।

    By Nazneen AhmedEdited By: Updated: Thu, 24 Dec 2020 04:54 PM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit - Gauahar Khan Instagram Account Photo

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस फेस गौहर ख़ान और म्यूज़िक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे ज़ैद दरबार की शादी में बस एक दिन बाकी है। 25 दिसंबर को दोनों का निकाह होना है, उससे पहले दोनों की शादी की रस्में चल रही हैं। हाल ही में गौहर ने अपनी चिकसा सेरेमनी की फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं जिसमें वो ज़ैद के साथ नज़र आ रही थीं। अब गौहर ने इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी की फोटोज़ शेयर की हैं। गौहर ने अपने हाथों में ज़ैद के नाम की मेहंदी लगवा ली है और मेहंदी लगवाकर वो काफी खुश हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौहर ने इंस्टाग्राम पर दो फोटोज़ शेयर की हैं दोनों ही फोटो में वो अपने हाथों की मेहंदी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। गौहर ने अपनी मेहंदी में पीले रंग का सूट पहना है जो कि चार साल पुराना है। फोटो शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने अपने कैप्शन में बताया है कि, ये सूट चार साल पुराना है जो उन्हें उनके भाई असद ख़ान ने गिफ्ट किया था। गौहर ने इस ख़ूबसूरत तोहफे के लिए भाई का शुक्रियाअदा भी किया है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

    इससे पहले 21 दिसंबर को गौहर और ज़ैद की 'चिकसा' सेरेमनी हुई जिसकी फोटोज़ दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। अपनी चिकसा सेरेमनी में दोनों ने पीले रंग के कपड़े पहने थे। गौहर ने पीले रंग का लहंगा पहना था जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं, वहीं ज़ैद ने पीले रंग का कुर्ता पायजामा पहना था। अपनी सेरेमनी की फोटोज़ शेयर करते हुए गौहर और ज़ैद ने कैप्शन में लिखा, ‘जब मेरा आधा हिस्सा तुम्हारे आधे हिस्से से मिला और एक हुआ तब बैटर हाफ बना। हमारे सबसे सुंदर पल। अलहमदोल्लिलाह। गाजा सेलिब्रेशन का पहला दिन, चिकसा’। आपको बता दें कि गौहर और ज़ैद ने अपनी शादी को #GaZa (गाज़ा) नाम दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल ने शादी के लिए मुंबई का आईटीसी मराठा होटल चुना है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)