Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मल्लिका शेरावत ने शेयर की ग्लैमरस फोटो, जमकर हो रही हैं वायरल, देखें तस्वीरें

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 29 Apr 2020 06:32 PM (IST)

    Mallika Sherawat glamours photo इन्स्टाग्राम पर मल्लिका शेरावत ने खुद की एक थ्रो बैक तस्वीर शेयर कीl

    मल्लिका शेरावत ने शेयर की ग्लैमरस फोटो, जमकर हो रही हैं वायरल, देखें तस्वीरें

    नई दिल्ली, जेएनएनl इंस्टाग्राम पर ही लाखों फॉलोअर्स के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत एक शौकीन सोशल मीडिया यूजर हैंl यह सुनिश्चित करती है कि वह अपने प्रशंसकों को डेली रूटीन की एक झलक शेयर कर उन्हें अपने बारे में अपडेटेड रखें। वेकेशन से लेकर वर्कआउट तक की तस्वीरें मल्लिका शेरावत शेयर करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को इन्स्टाग्राम पर मल्लिका ने खुद की एक शानदार थ्रो बैक तस्वीर शेयर कीl इसमें वह हॉट समर का मजा ले रही हैं। वह एक बिकनी और स्टाइलिश चश्मा पहने नजर आ रही हैं। मल्लिका ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'गर्मी आ गई है और मैं पानी में रहना मिस कर रही हूंl'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Summers here, miss being in the water 💦 #waterbaby #daydreaming #summervibes #summer #summertime #lookingforward #fun #joyful #playful #browngirl #lockdown #lockdown2020 #lockdownlife #coronavirus #covid #covid19

    A post shared by Mallika Sherawat (@mallikasherawat) on

    'मर्डर' की अभिनेत्री फिलहाल अपने परिवार के साथ घर पर हैं और COVID-19 के बारे में जागरूकता बढ़ा रही हैं। इसके अलावा वह भी अपने प्रशंसकों को लॉकडाउन के बीच एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करती रहती हैं। पेशेवर मोर्चे पर मल्लिका ने हाल ही में अपनी नई फिल्म की घोषणा की हैंl जो एक तमिल फिल्म हैl इसका टाइटल' पम्बाट्टम ’है। फिल्म को तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ करने की बात कही जा रही है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Warming up the back before yoga practice,this exercise also improves the flexibility #yoga #yogapractice #yogaathome #yogaeverydamnday #yogaeveryday #healthylifestyle #health #lockdown #lockdown2020 #lockdownlife #coronavirus #covid19 #covid

    A post shared by Mallika Sherawat (@mallikasherawat) on

    गौरतलब है कि मल्लिका बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैंl इसके अलावा वह कई शो में भी नजर आ चुकी हैंl मल्लिका अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैंl मल्लिका की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैंl मल्लिका शेरावत कई हॉलीवुड प्रोजेट्स पर भी काम कर रही हैंl 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Stay indoors, stay healthy , stay safe #jantacurfew #jantacurfew2020 #precautions #safe #safetyfirst #supportjantacurfew

    A post shared by Mallika Sherawat (@mallikasherawat) on

    मल्लिका की फिल्म 'मर्डर' बहुत चली थींl इस फिल्म में उनके अलावा इमरान हाशमी की अहम भूमिका थींl सभी को इमरान और मल्लिका की जोड़ी पसंद आई थींl इस फिल्म का निर्माण विशेष फिल्म्स ने किया थाl इसके बाद मल्लिका ने कई फिल्मों में काम कियाl मल्लिका बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस मानी जाती हैंl उनकी इमेज भी इसी प्रकार की बनी हुई हैंl