मल्लिका शेरावत ने शेयर की ग्लैमरस फोटो, जमकर हो रही हैं वायरल, देखें तस्वीरें
Mallika Sherawat glamours photo इन्स्टाग्राम पर मल्लिका शेरावत ने खुद की एक थ्रो बैक तस्वीर शेयर कीl
नई दिल्ली, जेएनएनl इंस्टाग्राम पर ही लाखों फॉलोअर्स के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत एक शौकीन सोशल मीडिया यूजर हैंl यह सुनिश्चित करती है कि वह अपने प्रशंसकों को डेली रूटीन की एक झलक शेयर कर उन्हें अपने बारे में अपडेटेड रखें। वेकेशन से लेकर वर्कआउट तक की तस्वीरें मल्लिका शेरावत शेयर करती है।
बुधवार को इन्स्टाग्राम पर मल्लिका ने खुद की एक शानदार थ्रो बैक तस्वीर शेयर कीl इसमें वह हॉट समर का मजा ले रही हैं। वह एक बिकनी और स्टाइलिश चश्मा पहने नजर आ रही हैं। मल्लिका ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'गर्मी आ गई है और मैं पानी में रहना मिस कर रही हूंl'
View this post on Instagram
'मर्डर' की अभिनेत्री फिलहाल अपने परिवार के साथ घर पर हैं और COVID-19 के बारे में जागरूकता बढ़ा रही हैं। इसके अलावा वह भी अपने प्रशंसकों को लॉकडाउन के बीच एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करती रहती हैं। पेशेवर मोर्चे पर मल्लिका ने हाल ही में अपनी नई फिल्म की घोषणा की हैंl जो एक तमिल फिल्म हैl इसका टाइटल' पम्बाट्टम ’है। फिल्म को तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ करने की बात कही जा रही है।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि मल्लिका बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैंl इसके अलावा वह कई शो में भी नजर आ चुकी हैंl मल्लिका अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैंl मल्लिका की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैंl मल्लिका शेरावत कई हॉलीवुड प्रोजेट्स पर भी काम कर रही हैंl
View this post on Instagram
मल्लिका की फिल्म 'मर्डर' बहुत चली थींl इस फिल्म में उनके अलावा इमरान हाशमी की अहम भूमिका थींl सभी को इमरान और मल्लिका की जोड़ी पसंद आई थींl इस फिल्म का निर्माण विशेष फिल्म्स ने किया थाl इसके बाद मल्लिका ने कई फिल्मों में काम कियाl मल्लिका बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस मानी जाती हैंl उनकी इमेज भी इसी प्रकार की बनी हुई हैंl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।