Fardeen Khan Photos: फैट से फिर फिट हुए फरदीन ख़ान, ये फोटो देखकर आपको भी लगेगा शॉक
बॉलीवुड एक्टर फरदीन ख़ान इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता हैं हालांकि फरदीन लंबे समय से फिल्मों और चकाचौंथ की दुनिया से दूर हैं। आखिरी बार जब फरदीन ख़ान की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं तो उन्हें देखकर हर कोई हौरान रह गया था।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर फरदीन ख़ान इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता हैं, हालांकि फरदीन लंबे समय से फिल्मों और चकाचौंथ की दुनिया से दूर हैं। आखिरी बार जब फरदीन ख़ान की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं तो उन्हें देखकर हर कोई हौरान रह गया था। उन तस्वीरों में फरदीन ख़ान फाफी मोटे नज़र आ रहे थे जिस वजह से उन्हें ट्रोलिंग का काफी सामना करना पड़ा था। उन फोटोज़ में एक्टर का वज़न इतना ज्यादा लग रहा था कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा था।
वहीं अब फरदीन की कुछ नई तस्वीरें सामने आईं जो आपको एक बार शॉक दे देंगी। एक साल पहले सफेद दाढ़ी और बढ़े हुए वज़न में दिखने वाले फरदीन अब फिर से एक दम फिट एंड हैंडसम हो गए हैं। नई तस्वीरों में फरदीन एकदम वैसे ही लग रहे हैं जैसे वो अपनी फिल्मों में लगा करते थे। सॉलिड बॉडी, आंखों पर काला चश्मा, काले बाल और एक दम फिट पर्सनैलिटी। एक्टर की बढ़े हुए वज़न वाली फोटोज़ जिसने भी देखी होंगी उन्हें एक्टर की ये फोटो देखकर ज़रूर हैरानी हो। तस्वीरों से ही साफ पता चल रहा है कि एक्टर ने एक साल में अपनी ऊपर काफी ज्यादा काम किया है। इस ट्रॉन्फॉर्मेशन में उनकी मेहनत साफ नज़र आ रही है।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि वज़न बढ़ने के बाद जब फरदीन की फोटोज़ सामने आई थीं तो उन्हें काफी ट्रोल किया गया था जिस पर एक्टर ने कहा था, ‘मैं जो हूं वो हूं। अपने आप को रोज़ शीशे में देख सकता हूं। मेरे वजन को लेकर लोगों को बात करने की जरूरत नहीं है और उन्हें इस तरह की बातों से आगे बढ़ जाना चाहिए’।
View this post on Instagram
फरदीन ने प्रेम अगन से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और उसके बाद हे बेबी , नो एंट्री, फ़िदा लव के लिए कुछ भी करेगा और सुपरहिट ऑल द बेस्ट में काम किया था। उन्होंने 2005 में अपने ज़माने की मशहूर अभिनेत्री मुमताज़ की बेटी नताशा माधवानी से शादी की। उनकी एक बेटी और एक बेटा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।