Rashami Desai Pics: बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई ने शेयर की ग्लैमरस तस्वीर, जमकर हो रही हैं वायरल
Rashami Desai Pics रश्मि देसाई के फोटो को देखकर सभी सोच रहे है कि क्या रश्मि किसी विज्ञापन की शूटिंग कर रही है।
नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट से हॉट तस्वीरों को शेयर की हैंl रश्मि देसाई हॉट दिखने के लिए अक्सर कोई कसर नहीं छोड़ती हैंl यह बात उनके टीवी शो या सोशल मीडिया अकाउंट के लिए भी लागू होती है। कह सकते हैं कि रश्मि अपने स्टाइल स्टेटमेंट के साथ स्टेटस बार को ऊंचा करती जा रही है। उनका हालिया प्रयास काफी साहसिक हैl रश्मि की फोटो को देखकर कई फैंस दंग रह गए है।
रश्मि की हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट पर कई फैंस ने प्रतिक्रिया दी है। रश्मि को एक सिंगल ब्लू पैंटसूट में देखा गया, उन्होंने बिना शर्ट पहने हालिया फोटोशूट कराई हैl इसमें वह काफी बोल्ड दिख रही है। कोल्ड आईज, पॉप पर्पल लिप कलर के साथ उनके लुक को स्टाइल करते हुए, उन्होंने एक्सेसरी के रूप में डैंगलिंग इयररिंग्स पहन रखे हैl साथ ही मिरर वर्क स्लिप-ऑन मोजरिस के साथ अपने लुक को पूरा करते हुए रश्मि स्टनिंग लग रही है।
View this post on Instagram
रश्मि के इंस्टाग्राम पोस्ट में कई पोज़ को देखा जा सकता है, सभी सोच रहे है कि क्या रश्मि किसी विज्ञापन के लिए शूटिंग कर रही है।
View this post on Instagram
रश्मि की तस्वीरों की तरह ही उनके पोस्ट के कैप्शन को भी मिस नहीं किया जा सकता है। रश्मि ने इस इंस्टाग्राम पोस्ट को कैप्शन दिया, 'उसे एक हीरो की जरूरत थी.... इसलिए उसने वही बनना चुना' इसके बाद उन्होंने राजकुमारी की इमोजी शेयर की है। हाल के दिनों में रश्मि ने एक और फोटोशूट किया हैl इसमें उन्होंने अपने बालों को ब्रेड्स में बांधकर नया लुक ट्राई किया है। इसके अलावा वह अपने नागिन लुक को जोड़ना नहीं भूलीं। एकता कपूर के टीवी शो, नागिन 4 को खत्म करने के बाद रश्मि ने अपने अगले प्रोजेक्ट्स के बारे में कोई घोषणा नहीं की है।
View this post on Instagram
To good to be true ✨🦩 . . #rashamidesai #teamrashamidesai #unstopablerashamidesai #immagical✨🧞♀️🦄
रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच की नोंक-झोक दर्शकों को खूब भाती थींl सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के कारण यह शो खूब लोकप्रिय भी हुआl सिद्धार्थ शुक्ला अंत में बिग बॉस 13 के विनर बनेl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।