नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने मिनी प्रिंटेड फ्रॉक पहने फोटो शेयर कर सभी को झटका दिया हैं। उन्होंने यह फोटो इन्स्टाग्राम पर शेयर की हैंl नीना गुप्ता ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है ‘फ्रॉक में शॉक। इस फोटो को गजराज सर ने खिंचा हैंl’ बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी खूबसूरती के अलावा शानदार एक्टिंग के लिए भी जानी जाती हैंl हाल ही में आई उनकी फिल्म बधाई हों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया थाl हर गुजरते साल के साथ उनका स्टाइल स्टेटमेंट भी अच्छा होता जा रहा हैं।
नीना गुप्ता अपनी बेटी मसाबा के स्पेशल कलेक्शन को पहनने से लेकर आरामदायक साड़ियों में वह हमेशा खूबसूरत नजर आती हैंl 60 साल की एक्ट्रेस नीना गुप्ता फोटो पर अपने शानदार कमेंट्स के लिए भी जानी जाती हैं और उनकी हालिया पोस्ट इस बात का गवाह है।
View this post on Instagram
नीना गुप्ता ने एक फ्रॉक पहने अपनी तस्वीर इन्स्टाग्राम पर पोस्ट की हैं और उन्होंने इसपर कमेंट किया हैं, ‘फ्रॉज़ का शॉक। गजराज सर द्वारा फोटो ली गई हैं।’ अपने सह-कलाकार गजराज राव द्वारा क्लिक की गई शानदार इमेज में नीना गुप्ता एक प्रिंटेड पेस्टल पीले बटन-डाउन मिनी फ्रॉक में नजर आई। इसके अलावा उन्होंने एक सफेद टी-शर्ट और काले रंग के शॉर्ट्स भी पहने थे।
View this post on Instagram
नीना गुप्ता ने इसे सफेद एस्प्रैडिल्स और बड़े हूक के झुमकों के साथ पहना था। फोटो में ग्लैमर के लिए उन्होंने कम मेकअप किया था और अपनी नेचुरल ब्यूटी को ज्यादा उभरने का मौका दिया। उनकी मिनी प्रिंटेड फ्रॉक तो अच्छी थी ही लेकिन फैन्स को उनका कमेंट्स और भी पसंद आया। काम के मोर्चे पर नीना गुप्ता इन दिनों फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान की शूटिंग कर रही हैं।
View this post on Instagram
फिल्म में आयुष्मान खुराना, जितेंद्र कुमार, सुनीता राजवार, गजराज राव और मानवी गवरू हैं। इसके अलावा वह रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में भी काम कर रही हैंl इसमें कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार हैंl वह अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म पंगा में भी नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा कंगना रनौत और जस्सी गिल की अहम भूमिका हैं।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप