Prince Narula and Yuvika Chaudhary Photos: प्रिंस नरूला ने पत्नी युविका चौधरी के साथ शेयर किए फोटो, जमकर हो रहे हैं वायरल
Prince Narula and Yuvika Chaudhary Photos युविका फोटो शेयर करने को लेकर बहुत खुश नहीं हैं और इसे लेकर उन्होंने प्रिंस को डांट भी लगाईं हैंl
नई दिल्ली, जेएनएनl एक्टर प्रिंस नरूला की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर प्यार की बारिश हो रही है। अभिनेता ने अपनी पत्नी युविका चौधरी के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। हालांकि वह इसे लेकर बहुत खुश नहीं हैं और इसे लेकर उन्होंने प्रिंस को डांट भी लगाईं हैंl इसके पीछे कारण यह है कि युविका सभी तस्वीरें फोटो क्लिक करती है और प्रिंस उनके फोटो शेयर करने से पहले फोटो लेकर इंस्टाग्राम पर शेयर कर देते हैंl फोटो शेयर करते हुए राजकुमार ने लिखा, 'हैप्पी वाइफ एंड हसबैंड, #loveyou, #loveislove #loveforever'
युविका ने पोस्ट पर कमेंट किया, 'तस्वीरें मैं क्लिक करती हूं हमेशा और आप मेरे फोन से लेकर सभी तस्वीरें शेयर कर देते हैं। मेरे पास शेयर करने के लिए कोई फोटो नहीं है। #husbandlove, #life #thankyougodforeverything'
View this post on Instagram
Happy happy wifeeee husbandddd #loveyou #loveislove #loveforever @yuvikachaudhary
प्रिंस नरूला और युविका ने अक्टूबर 2018 में शादी कर ली हैं। उन्होंने पिछले साल डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 भी जीता थाl इसे रवीना टंडन और अहमद खान ने जज किया था। उनकी प्रेम कहानी टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस 9 से शुरू हुई थी। तीन रियलिटी शो बैक-टू-बैक रोडीज, स्प्लिट्सविला और बिग बॉस जीतने के बाद प्रिंस नरूला एक घरेलू नाम बन गया। उनका पहला टीवी शो बड़ो बहू था और उन्हें नागिन 3 में एक छोटी भूमिका में भी देखा गया था।
View this post on Instagram
प्रिंस नरुला को आखिरी बार टेलीविजन रियलिटी शो रोडीज 17 में देखा गया थाl इसमें वह एक गैंग लीडर के रूप में नजर आए थे। इस बीच युविका ने ओम शांति ओम, नॉटी @ 40 और वीरे की वेडिंग जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। वह टीवी शो दफा 420, अम्मा और अस्तित्व... एक प्रेम कहानी, जैसी भूमिकाओं के लिए भी जानी जाती हैं। दोनों सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव है और अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैंl दोनों की बॉन्डिंग देखने लायक हैंl दोनों ने साथ म्यूजिक वीडियो में भी काम किया हैंl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।