Ira Khan Photos: सोशल मीडिया पर छाई इरा की ये तस्वीर, पहले पेड़ पर चढ़कर करवाया था फोटोशूट
Ira Khan Photos इरा खान ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।
नई दिल्ली, जेएनएन। सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान की और फोटो सोशल मीडिया पर आ गई है। अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली इरा की नई फोटो को भी काफी पसंद किया जा रहा है। अक्सर इरा अपने फोटोशूट में डिफरेंट गेटअप और पोज का इस्तेमाल करती हैं और इस फोटो में भी ऐसा ही है। इरा का नया स्टाइल लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
इरा ने अपनी लेटेस्ट फोटो में सोना मोहपात्रा को फोटो डेडिकेट किया है। इरा ने फोटो शेयर करने के साथ ही लिखा है- 'पहली बार मैं अपने प्ले को कहीं ले जा रही हूं। आपकी परफॉर्मर के तौर पर करिश्माई पर्सनैलिटी और एनर्जी को अपने में उतारने की कोशिश कर रही हूं, लव सोना आंटी।' इस तस्वीर में इरा ब्लैड एंड गोल्डन ड्रेस में नजर आ रही हैं और बेहद खबसूरत लग रही हैं। साथ ही उन्होंने नेट स्कर्ट पहन रखा है।
View this post on Instagram
इरा ने अभी थियेटर में डेब्यू किया है। इरा ने एक्टिंग की जगह डायरेक्शन में अपनी शुरुआत की है और थिएटर प्रोडक्शन "Euripides' Medea" से अपना डायरेक्टरल डेब्यू किया है। उनके पहले प्ले में युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच भी नजर आने वाली हैं। इससे पहले इरा ने रेड गाउन में तस्वीरें शेयर की थीं, जो भी काफी चर्चा में रही थीं।
View this post on Instagram
दरअसल, इरा ने रेड गाउन पहनकर पेड़ पर फोटशूट करवाया था और वो पेड़ पर चढ़कर अलग-अलग पोज देती हुई नजर आई थीं। इन फोटो पर उनके फैंस ने कई फनी कमेंट भी किए थे। इसके अलावा भी इरा की डिफरेंट लुख और पोज वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती हैं। बता दें कि इरा खान आमिर और रीना दत्ता की छोटी बेटी हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली इरा के लाखों फॉलोअर्स हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।