नई दिल्ली, जेएनएनl आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने बॉयफ्रेंड मिशाल किर्पलानी (Mishaal Kirpalani) के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की हैl इसमें उनके बीच की बॉन्डिंग देखी जा सकती हैंl
दोनों एक दूसरे को कितना प्यार करते हैl इसका अंदाजा इस फोटो से लगाया जा सकता हैंl
View this post on Instagram
इस फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इरा खान ने लिखा है, ‘सब कुछ ठीक हो जाएगाl’ इसके बाद सोशल मीडिया पर इनके फैन्स ने इस फोटो को हाथों-हाथ लिया है और उनपर जमकर कमेंट और लाइक किए हैंl इरा खान ने जून के महीने में इस बात की ओर इशारा कर दिया था कि वह मिशाल किर्पलानी को डेट कर रही हैंl
View this post on Instagram
जब वह अपने फैन्स के साथ बातें कर रही थीl तब उनसे किसी ने पूछा था कि क्या वह किसी को डेट कर रही हैंl इसपर अपनी बात रखते हुए इरा खान ने दोनों की एक फोटो शेयर कर अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया थाl
View this post on Instagram
हाल ही में इरा के जन्मदिन पर मिशाल ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘जन्मदिन की बधाई बेब, तुम सीधी होंl तुम जन्मदिन के पोस्ट से ही खुश हो जाती होंl मैं अपने जन्मदिन पर तुम्हारे साथ नेटफ्लिक्स का 140 मिलियन का कंटेट देखना चाहता हूंl’ इसके अलावा इन दोनों ने वलेंटाइन डे पर भी अपनी एक साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैl जोकि बड़ी तेजी से वायरल हुई हैंl
यह भी पढ़ें: Aamir Khan की बेटी Ira Khan का ग्लैमरस अवतार देख आप दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां, देखें तस्वीरें
एक इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया था कि इरा खान को फिल्म बनाने में अधिक दिलचस्पी है तो वह ऐसा करती नजर आ सकती हैl
यह भी पढ़ें: P Chidambaram Arrest: निर्देशक Ram Gopal Verma ने की टिप्पणी, लिखा, ‘Modi का लोकतंत्र...
फोटो क्रेडिट - इरा खान instagram
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप