Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Imran Khan ने 'लक' मूवी को बताया 'डिजास्टर' और 'शर्मनाक', बोले- 'मुझ पर लांछन लगाए गए'

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Fri, 01 Dec 2023 06:48 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान काफी समय से फिल्मों से दूर हैं। एक हालिया इंटरव्यू में अभिनेता ने बताया कि उनकी फिल्म लक एक डिजास्टर थी। उन्होंने इस फिल्म को न केवल डिजास्टर बताया बल्कि इसे शेमफुल भी कहा। उन्होंने खुलासा किया कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनने पर पछता रहे थे लेकिन कुछ लोगों की सोच ने उनकी राय को बदल दिया।

    Hero Image
    इमरान खान ने लक को बताया डिजास्टर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Imran Khan On Luck Movie: आमिर खान के भांजे इमरान खान कभी बॉलीवुड के 'चॉकलेटी बॉय' कहे जाते थे, मगर फिल्मी करिए कुछ खास ना चल पाने के चलते आज वह एक्टिंग से दूर हैं। हाल ही में अभिनेता ने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म लक को डिजास्टर बताया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान खान ने साल 2008 में फिल्म जाने तू या जाने ना से अपने करियर की शुरुआत की थी। पहली फिल्म ने ही इमरान को इंडस्ट्री का एक फेमस चेहरा बना दिया था। फिल्म डेल्ही बेली के लिए भी क्रिटिक्स और दर्शकों से इमरान को तारीफें मिली, लेकिन फिल्म लक को इमरान डिजास्टर बताते हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी।

    इमरान खान ने फिल्म लक को बताया डिजास्टर

    इमरान खान ने IFP यूट्यूब चैनल को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि कैसे लक के रिलीज होने के बाद लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे थे और उन्हें खरी-खोटी सुना रहे थे। अभिनेता ने कहा, "आप नहीं समझते कि यह मेरे लिए कितना अजीब है। जब फिल्म रिलीज हुई तो यह एक डिजास्टर थी। उन्होंने मुझ पर लांछन लगाए और मुझे भला बुरा कहा कि आखिर मैंने ऐसी भयानक फिल्म क्यों की।"

    यह भी पढ़ें- Imran Genelia Pic: सालों बाद साथ दिखे इमरान खान और जेलेनिया, फैंस बोले- क्या बनने वाली है 'जाने तू या जाने ना 2'

    फिल्म को लेकर बदली इमरान खान की सोच

    इमरान खान ने बताया कि वह फ्लॉप 'लक' का हिस्सा बनने पर पछता रहे थे, लेकिन लोगों की तारीफों ने उनकी सोच को बदल दिया। बकौल इमरान, 

    मेरे लिए यह फिल्म एक डिजास्टर और शर्मनाक थी। मुझे इसके लिए शर्मिंदा होना चाहिए था, लेकिन फिर कोई कहता, 'अरे मुझे यह फिल्म पसंद आई, मैंने इसे एन्जॉय किया।' इस कॉम्प्लीमेंट ने मुझे एहसास कराया कि मेरा समय बर्बाद नहीं हुआ।

    इमरान खान को आखिरी बार साल 2015 में फिल्म कट्टी बट्टी में देखा गया था। इसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी। साल 2020 में इमरान के एक दोस्त ने खुलासा किया था कि अभिनेता एक्टिंग से अलविदा ले रहे हैं। हालांकि, इसी साल अभिनेता ने खुलासा किया कि वह कमबैक करने की सोच रहे हैं। फैंस को इमरान की वापसी का बेसब्री से इंतजार है।

    यह भी पढ़ें- Imran Khan की फिर होगी बड़े पर्दे पर एंट्री, बोले- 'अब मुझे मेरी गलती का अहसास हुआ'